IPS जितेंद्र मणि त्रिपाठी
Written By: Devnath
IPS Jitendra Tripathi: दिल्ली पुलिस के आईपीएस अधिकारी जितेंद्र मणि त्रिपाठी ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है. मेट्रो यूनिट में तैनात जितेंद्र मणि त्रिपाठी ने महज़ 9 महीने में ही 45 किलो का वेट लॉस किया है. 129 किलो के त्रिपाठी अब 84 किलो के हैं. जितेंद्र मणि त्रिपाठी के इस मोटिवेशन के लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने सम्मानित भी किया है.
दिल्ली मेट्रो में तैनात आईपीएस जितेंद्र मणि त्रिपाठी ने महज 9 महीने के अंदर 45 किलो का वेट लॉस करके यह दिखा दिया है कि सिर्फ सोचने से नहीं करने से होगा. जितेंद्र मणि त्रिपाठी अपनी इस उपलब्धि को ख़ुद के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानते हैं. फिट रहकर जितेंद्र एक लाख सदस्यों वाली दिल्ली पुलिस और देश भर के लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत बन गये हैं.
दिल्ली पुलिस के हेल्थ कैंप में जब जितेंद्र मणि त्रिपाठी ने अपनी जांच कराई तो वे सन्न रह गए…जितेंद्र मणि त्रिपाठी को हाई ब्लडप्रेशर, कोलेस्ट्रॉल और डायबिटीज जैसी बीमारी ने घेर रखा था…बीमारियों से घिरे इस आईपीएस ने ठान लिया कि वह अपने बढ़ते वजन को हर हाल में घटायेंगे…त्रिपाठी बिना रुके अपने इस मिशन में जुट गये…इसके बाद शुरू हुआ कठिन परिश्रम… सुबह जागने के बाद हर दिन दो घंटे पैदल चलते हैं …15000 कदम चलने के बाद बॉडी को टोन करने के लिए अपने घर में ही बने जिम में जाकर पसीना बहाते हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली के वो आठ खतरनाक इनामी बदमाश, जो पुलिस के लिए बन गए सिर दर्द
आईपीएस अधिकारी त्रिपाठी ने 9 महीने तक लगातार प्रोटीन डाइट ली,उबला ख़ाना खाया जिसका नतीजा यह हुआ कि मात्र 9 महीने में ही 45 किलो वजन घटा लिया. भारत में हर साल 135 मिलियन लोग मोटापे के शिकार होते हैं. ऐसे दौर में जब मोटापा से लोग बेहद परेशान हैं तब जितेंद्र मणि त्रिपाठी एक उम्मीद की तरह दिखाई देते हैं. कठिन परिश्रम और लगन से मोटापे को मात दिया जा सकता है.
इस आईएएस ने यह साबित कर दिखाया है. आज फिट रहना बहुत बड़ी चुनौती है… जितेंद्र मणि त्रिपाठी अपनी विशालकाय क़द काठी के लिए पहचाने जाते थे …लेकिन अब वे स्लिम हो गये हैं. फिट इंडिया हिट इंडिया के मंत्र को अपना चुके त्रिपाठी आज सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं.