Bharat Express

Delhi Rain: फरवरी की तपिश के बाद मार्च में बारिश ने मौसम सुहाना किया, जानें आगे मौसम कैसा रहेगा

Weather Update: मार्च की शुरुआत शुष्क मौसम और गर्मी के साथ हुई, लेकिन पिछले कुछ दिनों से मौसम ने ऐसी करवट ली है कि महीने में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.

Weather Update

देशभर में बारिश के आसार

Weather Update: पिछले कुछ दिनों से मौसम ने ऐसी करवट ली है कि महीने में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. अभी कुछ दिन मौसम शुष्क रहेगा. तापमान में करीब दो डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. लेकिन, 30 मार्च को एक बार फिर झमाझम बारिश होने की संभावना है. यानी मौसम धूप-छांव, सर्दी-गर्मी की चाल चलता रहेगा. 30 मार्च के बाद एक बार फिर अधिकतम तापमान 30 डिग्री से नीचे गिर सकता है. रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके बाद 27 से 29 मार्च तक अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के आसपास रहेगा. इसके बाद 30 मार्च से एक बार फिर बारिश लौटेगी. रात में बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के आसपास रहेगा. इसके बाद 31 मार्च को अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रह सकता है.

आगे मौसम का मिजाज कैसा रहेगा

स्काईमेट के मुताबिक, वेदर सिस्टम अब गायब हो रहे हैं. चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र घट रहा है. ट्रफ पहाड़ी राज्यों के ऊपर से उत्तर की ओर बढ़ रहा है. अब शुष्क मौसम ने वापसी कर ली है. हवा की दिशा पूर्व से पश्चिम या उत्तर पश्चिम में बदल जाएगी. तापमान बढ़ना शुरू हो गया होगा. 31 मार्च से दिल्ली में एक बार फिर हल्की बारिश शुरू हो सकती है. उस दौरान भी बारिश का सिलसिला तीन से चार दिनों तक जारी रह सकता है. इसलिए, शुष्क और थोड़ा गर्म मौसम लंबे समय तक नहीं रहेगा.

ये भी पढ़ें- वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्वयं प्रकाश गोस्वामी की श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन, विभिन्न दलों के नेताओं ने किया याद

बारिश से साफ हुई हवा

बारिश के बाद एक बार फिर हवा साफ हो गई है. राजधानी का औसत एक्यूआई 100 से भी कम है. दो साल बाद मार्च में लोगों को संतोषजनक स्तर की हवा में सांस लेने का मौका मिला है. शनिवार को एक्यूआई महज 78 था. दिल्ली में कुछ जगहों पर एक्यूआई 50 ​​से कम यानी इंडेक्स में सबसे साफ स्तर पर रहा. वहीं, एनसीआर में भी एक्यूआई 100 से नीचे रहा. फरीदाबाद, गाजियाबाद में सबसे कम शनिवार को 64 रही. अभी कुछ दिन बारिश नहीं होगी. तापमान में करीब दो डिग्री की बढ़ोतरी होगी. इसके बाद 30 मार्च को एक बार फिर बारिश लौटेगी.

Bharat Express Live

Also Read