Bharat Express

Weather Updates: दिल्ली में लुढ़का पारा, देश के कई राज्यों में बारिश का अनुमान, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Today Weather Updates: देशभर में मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया है. कहीं पर बारिश हो रही है, तो कहीं कड़ाके सर्दी ने लोगों पर सितम शुरू कर दिया है.

Weather UPdate

दिल्ली में पड़ेगा घना कहोरा (फोटो फाइल)

देश भर में सर्दियों का आगमन हो चुका है. वहीं देश के कई राज्यों में बारिश देखने को मिल रही है. बता दें कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र और पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बड़ा बदलाव हो रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में तापमान में गिरावट देखने को मिली है. वहीं दिल्ली-एनसीआर वाले लोगो को सुबह और शाम के वक्त कड़ाके की सर्दी झेलनी पड़ रही है. साथ ही प्रदूषण का भी स्तर काफी बढ़ा हुआ है.

देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना

देशभर में कई जगहों पर बेमौसम बारिश देखने को मिल रही हैइससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है. अगले 24 घंटे में बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र में चक्रवात बनने की आशंका है. 2 से 4 दिसंबर तक देश में कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. इसलिए आज और कल महाराष्ट्र समेत राज्य में कई जगहों पर बारिश देखने को मिलेगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र अगले 24 घंटों में तेज होने की उम्मीद है. अगले 24 घंटे में बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- UP News: बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

मौसम विभाग का अनुमान है कि यह कम दबाव का क्षेत्र अगले 24 घंटों में चक्रवात में बदल जाएगा. भारतीय मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि इससे दक्षिणी आंध्र प्रदेश और इससे सटे उत्तरी तमिलनाडु तट पर खतरा मंडरा रहा है.

पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव पहाड़ी इलाकों में भी

इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव पहाड़ी इलाकों में भी देखने को मिलेगा. जिससे बर्फबारी होगी और आसपास के मैदानी इलाकों में शीतलहर चलने के आसार है. देश के उत्तरी हिस्से में भी बारिश हुई. चंडीगढ़ में गुरुवार सुबह से भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई है, जबकि श्रीनगर में हल्की बारिश हुई है. पुंछ में भारी बर्फबारी जारी है. बात करें देश की राजधानी दिल्ली के तापमान की तो आज यहां  न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है, जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. साथ ही दिल्ली के कई इलाकों में धुंध छाई रहने वाली है.

Bharat Express Live

Also Read