Bharat Express

Best Tourism village Dhordo: गुजरात के इस गांव को UN से मिला ‘सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव’ का सम्मान, PM ने कहा- एक झलक देखिए

Dhordo village kutch: देशवासियों के लिए खुशखबरी आई है- गुजरात के धोर्डो गांव को बेस्ट टूरिस्ट विलेज घोषित किया गया है. धोर्डो एक छोटा-सा गांव है, जो कच्छ के सफेद रण के किनारे स्थित है और सर्दियों में वार्षिक रण उत्सव की मेजबानी के लिए जाना जाता है.

Dhordo kutch Modi

पीएम नरेंद्र मोदी ने धोर्डो गांव की फोटोज को शेयर कर इसकी सुंदरता बयां की है

Best Tourism village: गुजरात में कच्‍छ जिले का एक गांव ‘बेस्ट टूरिस्ट विलेज’ घोषित किया गया है. इस गांव का नाम है- धोर्डो (Dhordo). जो कच्छ के सफेद रण के किनारे स्थित है और सर्दियों में वार्षिक रण उत्सव की मेजबानी के लिए जाना जाता है. संयुक्त राष्ट्र के वर्ल्ड टूरिज्म आर्गेनाइजेशन (यूएनडब्ल्यूटीओ) ने गुरुवार को इस गांव को ‘सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव’ का सम्मान दिया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने धोर्डो की कई तस्‍वीरें शेयर कीं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर धोर्डो गांव की फोटोज को शेयर कर इसकी सुंदरता बयां की. उन्‍होंने धोर्डो के सम्मान पर प्रसन्नता व्यक्त करने के साथ गांव की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सुंदरता पर प्रकाश डाला. पीएम मोदी ने कहा- ‘यह सम्मान न केवल भारतीय पर्यटन की क्षमता को बल्कि कच्छ क्षेत्र के लोगों के समर्पण को भी रेखांकित करती है.’ उन्होंने टूरिस्टों को प्रेरित करने के लिए दूसरों को धोर्डो की यादें साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया.

Image

2009 और 2015 के दौरे की तस्वीरें

पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा- मैं 2009 और 2015 में धोर्डो की अपनी यात्राओं की कुछ यादें साझा कर रहा हूं. मैं आप सभी को धोर्डो की अपनी पिछली यात्राओं की यादें साझा करने के लिए भी आमंत्रित करता हूं. इससे अधिक लोगों को यात्रा करने के लिए प्रेरणा मिलेगी.

Image

‘सुंदरता को सेलिब्रेट करते देखकर बहुत रोमांचित हूं’

मोदी ने कहा कि कच्छ में धोर्डो को उसकी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सुंदरता को सेलिब्रेट करते देखकर बहुत रोमांचित हूं. यह सम्मान न केवल भारतीय पर्यटन की क्षमता को दर्शाता है, बल्कि विशेष रूप से कच्छ के लोगों के समर्पण को भी दर्शाता है. धोर्डो चमकता रहे और पर्यटकों को आकर्षित करता रहे दुनिया भर में!

यहां तस्‍वीरों आप देख सकते हैं कि गुजरात का धोर्डो गांव कैसा है. यह कच्छ जिले में है, जो भारत का सबसे बड़ा जिला है और जहां की ज्‍यादातर भूमि नमकीन यानी खारे पानी वाली है.

Image

यह भी पढ़िए: Har Shikhar Tiranga: भारतीय सेना के जांबाजों ने सिर्फ 10 दिन में फतह की हिमालय की ये बर्फीली चोटी, देखिए कैसे फहराया तिरंगा

देश के पर्यटन मंत्रालय ने ट्विटर पर पोस्ट में कहा, ‘यह सम्मान गांव के अनुकरणीय योगदान को दर्शाता है.’ यह वही गांव है, जहां लगभग 100 दिन रण उत्सव चलता है.

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest