Bharat Express

ED Summons Prakash Raj: अभिनेता प्रकाश राज पर ED का शिकंजा, प्रणव ज्वेलर्स मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए बुलाया

Pranav Jewelers Case: अभिनेता प्रकाश राज प्रणव ज्वेलर्स मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसते नजर आ रहे हैं. जांच एजेंसी ईडी ने उन्हें चेन्नई में दिसंबर के पहले हफ्ते में पेश होने को कहा है.

Prakash RAJ On Chandrayaan-3

प्रकाश राज (फोटो फाइल)

Prakash Raj: बॉलीवुड अभिनेता प्रकाश राज अब जांच एजेंसी ईडी के निशाने पर आ गए हैं. ईडी ने उन्हें प्रणव ज्वैलर्स मनी लॉन्ड्रिंग केस में तलब किया है. जांच एजेंसी ने तिरुचिरापल्ली स्थित एक साझेदारी फर्म प्रणव ज्वेलर्स के खिलाफ चल रही जांच के सिलसिले में तलब किया है. ईडी ने इस पर 20 नवंबर को छापा मारा था. उस समय 23.70 लाख रुपये की नकदी और कुछ आभूषण जब्त करने का दावा किया था.

जांच के मुताबिक, प्रणव ज्वैलर्स ने कथित तौर पर निवेश योजना की आड़ में जनता से 100 करोड़ वसूले थे. अधिकारियों का कहना है कि अभिनेता प्रकाश राज प्रणव ज्वैलर्स के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं. इसलिए वह इस मामले की जांच के दायरे में हैं. हम उनका बयान दर्ज करना चाहते हैं.

अभिनेता प्रकाश राज से पूछताछ करना चाहती है ईडी

जांच एजेंसी ईडी ने उन्हें चेन्नई में दिसंबर के पहले हफ्ते में पेश होने को कहा है. जानकारी के मुताबिक ईडी ने अभिनेता प्रकाश से कंपनी द्वारा बेंगलुरु में अभिनेता और राजनेता के किए गए कुछ भुगतान के बारे में पूछना चाहती है. बीते दिन बुधवार को ईडी ने एक बयान जारी कहा कि जांच में पता है कि प्रणव ज्वैलर्स और इसस जुड़े कुछ लोगों ने सोने के आभूषणों की खरीद के लिए सार्वजनिक तौर पर धन को फर्जी कंपनियों को ट्रांसफर करके जनता को धोखा दिया है.

यह भी पढ़ें- PM Modi in Mathura: कृष्णनगरी मथुरा पहुंचे पीएम मोदी, जन्मभूमि मंदिर में की पूजा-अर्चना, बोले- ये कोई साधारण धरती नहीं

जांच के दौरान जब्त किए 23.70 लाख रुपये

जांच एजेंसी ईडी ने अपने बयान में बताया कि- “जांच से ये भी पता चला कि प्रणव ज्वैलर्स की पुस्तकों में आपूर्तिकर्ता पार्टियां प्रवेश प्रदाता थीं, जिन्होंने जांच के दौरान प्रणव ज्वैलर्स को 100 करोड़ से अधिक की राशि के लिए समायोजन करने की बात कबूल की और बैंक भुगतान के बदले आरोपी व्यक्तियों को नकद देने की बात भी कबूल की”.

ईडी ने यह बताया कि जांच के दौरान कई दस्तावेजों के अलावा 23.70 लाख रुपये की नकदी और 11.60 किलोग्राम सोने के आभूषण जब्त किए हैं.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read