Bharat Express

Twitter Logo: उड़ गई ट्विटर की नीले रंग की चिड़िया, आ गया मीम वाला Doge, एलन मस्क ने ट्विटर इतिहास में किया बदलाव, बदला Logo

Elon Musk: लोग जब सुबह उठे तो उन्होंने नीले रंग की चिड़िया की जगह पीले रंग के कुत्ते की तस्वीर देखकर सब हैरान रह गए. एलन मस्क ने ट्विटर के लोगो को ही बदल लिया है.

Elon-Musk

एलन मस्क ने ट्विटर का बदला लोगो

Twitter Logo Change: दुनिया के सबसे अमीर शख्सों में से एक एलन मस्क जब से ट्विटर के मालिक बने हैं. तभी से ट्विटर में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं. अब इसमें एक और बड़ा बदलाव किया गया है. इस बार ट्विटर का लोगो ही बदल दिया गया है. ट्विटर पर ब्लू कलर की चिड़िया (Blue Bird), जो फाफी मशहूर लोगो बन चुकी है. अब उसकी जगह मीम वाले डोगी (Doge) को लगा दिया गया है. लोगों ने जब अचानाक इस बदलाव को देखा तो हक्के बक्के रहे गए.

लोग जब सुबह उठे तो उन्होंने नीले रंग की चिड़िया की जगह पीले रंग का कुत्ता दिखा. जिसके देखकर सब हैरान रह गए. यह ट्विटर इतिहास का सबसे बड़ा बदलाव है. ट्विटर के पेज पर जाने के बाद लोगों को ट्विटर के लोगो की जगह Doge की तस्वीर दिख रही थी.

नीली चिड़िया की जगह अब मीम वाले Doge की तस्वीर

हालांकि, मीम वाले डोगी को अभी केवल केवल डेस्कटॉप या लैपटॉप के वेब पेज पर ही देखा जा सकता है. मोबाइल ऐप पर अभी भी हमें पुराना वाला लोगो ब्लू बर्ड ही दिखा रहा है. ट्विटर के होम बटन के तौर पर दिखने वाली ब्लू बर्ड यानी नीली चिड़िया की जगह अब यूजर्स को Doge की तस्वीर दिख रही है और ये बदलाव कुछ घंटों पहले ही हुआ है.

यह भी पढ़ें-  Weather Update: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में झमाझम बरसे बादल, हिमाचल में बर्फबारी, जानिए किन जगहों पर बदला मौसम ?

एलन मस्क ने किया मजाक वाला ट्वीट

इस बदलाव के बाद एलन मस्क ने एक पोस्ट भी शेयर किया है. उन्होंने अपने अकाउंट पर Doge मीम को शेयर करते हुए एक मजाकिया ट्वीट किया है. इसमें एक पुलिस अफसर जो ड्राइविंग लाइसेंस चेक कर रहा है, उसके हाथ में ट्विटर के ब्लू बर्ड वाली तस्वीर है और गाड़ी में बैठा Doge ये कह रहा है कि ‘ये पुरानी तस्वीर है.

– भारत एक्सप्रस

Bharat Express Live

Also Read

Latest