Bharat Express

UP: चंदौली में अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट, हादसे में 2 लोगों की मौत, 500 मीटर तक गूंजी आवाज

Chandauli Oxygen Cylinder blast: चंदौली में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई.

chandauli oxygen Cylinder blast

चंदौली में ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट (फोटो ट्विटर)

Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली में आज (शुक्रवार) को बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, एक निजी अस्पताल में गाड़ी से ऑक्सीजन सिलेंडर उतारते समय जोरदार विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि घमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज 500 मीटर तक सुनाई दी. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची. जिसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटना मुगलसराय कोतवाली स्थित रवि नगर इलाके में दयाल हॉस्पिटल में घटित हुई. शुक्रवार सुबह हर रोज की तरह ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर गाड़ी अस्पताल पहुंची. अस्पातल में आपूर्ति के लिए गाड़ी से ऑक्‍सीजन सिलेंडर उतारे जा रहे थे. इसी बीच सिलेंडर किसी वजह से ब्लास्ट हो गया. हालांकि विस्फोट किस वजह से हुआ. इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. हादसे में दो लोग इसकी चपेट में आ गए. बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था कि धमाके दोनों के शरीर के चीथड़े उड़ गए.

विस्फोट के बाद इलाके का मंजर भयावह

विस्फोट की वजह से जो बाद में हालात हुए उससे लोग सहम उठे. विस्फोट की आवाज आधे किलोमीटर दूर तक गई. कई घरों की दिवारों में दरार पड़ गई. कई घरों के शीशे टूट गए. दूसरी तरफ हादसे में दो लोगों की जान चली गई. जोरदार विस्फोट की वजह से दोनों के शरीर के चीथड़े उड़ गए. घटना के बाद माहौल काफी भायवह हो गया था. सिलेंडर विस्फोट की आवाज सुनकर लोगों को ऐसा लगा जैसे कहीं कोई बम ब्लास्ट हो गया हो. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

ये भी पढ़ें- जब अमेरिका में अपनी मां को याद करते हुए रो पड़े थे प्रधानमंत्री मोदी, फेसबुक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने दिया था दिलासा

दोनों मृतक ऑक्‍सीजन सिलेंडर सप्‍लाई का काम करते थे

जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्‍होंने बताया कि विस्‍फोट किस वजह से हुआ अभी पता नहीं चल सका है. हालांकि फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुला लिया गया है. सबूत जुटाए जा रहे हैं. उन्‍होंने बताया कि दोनों मृतक ऑक्‍सीजन सिलेंडर सप्‍लाई का काम करते थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. यह भी जांच की जा रही है कि क्या ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग का काम तो नहीं हो रहा था. साथ ही उसकी पैकिंग सही हुई थी या नहीं.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read