Bharat Express

कोलकाता में छापेमारी के दौरान 6.6 करोड़ रुपये की नकली दवाएं जब्त

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) और राज्य के औषधि नियंत्रण निदेशालय ने संयुक्त कार्रवाई में एक थोक दवा कंपनी से 6.6 करोड़ रुपये की नकली दवाएं जब्त की हैं. इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है.

कोलकाता में नकली दवाओं की बरामदगी

कोलकाता में नकली दवाओं की बरामदगी

कोलकाता, पश्चिम बंगाल – नकली दवाओं के अवैध व्यापार पर कड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO), ईस्ट जोन और पश्चिम बंगाल ड्रग्स कंट्रोल निदेशालय ने एक संयुक्त जांच अभियान चलाया. यह छापेमारी कोलकाता स्थित एक थोक विक्रेता प्रतिष्ठान, M/s Care and Cure For You में की गई. इस अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में कैंसर रोधी, मधुमेह रोधी और अन्य दवाएं जब्त की गईं, जिनके नकली होने का संदेह है. जब्त दवाओं का बाजार मूल्य लगभग *6.60 करोड़ रुपये* आंका गया है.

*दवाओं की जांच जारी*

नकली दवाओं के इस मामले की पूरी जांच के लिए जब्त की गई दवाओं के नमूने गुणवत्ता परीक्षण के लिए भेजे गए हैं. शेष जब्त दवाओं को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) के सुरक्षित संरक्षण में रखा गया है.

*स्वास्थ्य मंत्रालय की सख्त निगरानी*

यह कार्रवाई स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत CDSCO द्वारा संचालित की गई है. नकली दवाओं का बाजार न केवल स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है, बल्कि यह समाज में अवैध व्यापार और आर्थिक अपराध को भी बढ़ावा देता है.

यह भी पढ़ें: तेलगी फर्जी स्टांप घोटाले में 5 आरोपियों को 3 साल की सजा, 2.5 लाख रुपये जुर्माना

*आगे की कार्रवाई*

अधिकारियों ने बताया कि जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. नकली दवाओं के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए विभिन्न स्तरों पर कार्रवाई तेज की जाएगी. यह छापेमारी ऐसे समय में हुई है जब दवा उद्योग में नकली उत्पादों की बढ़ती समस्या स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गई है. सरकार और संबंधित एजेंसियां इस दिशा में और सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रही हैं.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read