Bharat Express

पठानकोट एयरफोर्स में तैनात महिला स्क्वाड्रन पर घातक हमला, मेस के सेवादार ने नुकीले हथियार से किए कई वार, हालत गंभीर

Pathankot: डीएसपी लखविंदर सिंह (DCP Lakhwinder Singh) ने जानकारी देते हुए बताया कि, “उन्हें सूचना मिली थी कि एक महिला स्क्वाड्रन लीडर को किसी की ओर से तेजधार हथियार से जख्मी कर दिया गया. इसके बाद जांच में आरोपी मेस में कार करने वाला ही निकला.”

pathankot airforce

पठानकोट एयरफोर्स

Pathankot Air Force: पंजाब के पठानकोट एयरफोर्स (Pathankot Air Force) में तैनात महिला स्क्वाड्रन लीडर अर्शिता जायसवाल (Arshita Jaiswal) पर घातक हमला हुआ है. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, एयरफोर्स मेस में ही काम करने वाले एक सेवादार ने उन पर बुरी हमला किया था, जिसमें वह घायल हुई हैं. आरोपी ने तेजधार वाले नुकीले हथियार से उन पर कई वार किए, जिसकी वजह से उनके सिर पर कई गंभीर चोटें आई हैं. महिला स्क्वाड्रन बेहतर इलाज के लिए चंडीगढ़ भेजा गया है. घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सीसीटीवी के मदद से आरोपी सेवादार को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने अब इस पूरे का जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पठानकोट एयरफोर्स पर लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगालना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही आरोपी सेवादार से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें- MP Election 2023: आदिवासी वोटों पर कांग्रेस की नज़र, लाएगी अलग से वचन-पत्र, घर-घर पहुंचेंगे नेता

सेवादार ने ही किया महिला स्क्वाड्रन पर हमला

इस पूर मामले में डीएसपी लखविंदर सिंह (DCP Lakhwinder Singh) ने जानकारी देते हुए बताया कि, “उन्हें सूचना मिली थी कि एक महिला स्क्वाड्रन लीडर को किसी की ओर से तेजधार हथियार से जख्मी कर दिया गया. पूरे मामले की जांच करने के बाद मेस का सेवादार ही महिला स्क्वाड्रन लीडर को नुकीले हथियार से हमला करने वाला निकला. इसके बाद आरोपी मेस को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read