पूर्व सांसद जया प्रदा (फोटो ट्विटर)
Rampur: उत्तर प्रदेश का रामपुर (Rampur) हमेशा ही सियासी चर्चा में बना रहता है. कारण साफ है कि यहां पर आजम खान, फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा और मुख्तार अब्बास नकवी जैसे सरीखे नेता मौजूद हैं. अब एक बार फिर रामपुर चर्चा में है क्योंकि यहां की स्थानीय एमपी-एमएलए कोर्ट (MP/MLA Court) ने पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है. इसके बाद जया प्रदा की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं.
रामपुर से पूर्व सांसद जया प्रदा को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के दो मामलों में स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट (MP – MLA Court) ने (Jaya Prada) ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. रामपुर कोर्ट के सरकारी वकील अमरनाथ तिवारी (Government Advocate Amarnath Tiwari) ने बताया कि सुनवाई के दौरान पूर्व सांसद और अभिनेत्री जया प्रदा के लगातार गैरहाजिर रहने से कोर्ट काफी नाराज है. इसी वजह से कोर्ट ने पूर्व सांसद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. इस मामले की अगली सुनवाई अब 9 जनवरी को होगी.
आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले दर्ज
पूर्व सांसद जया प्रदा के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के दो अलग-अलग मामले साल 2019 में दर्ज किए गए थे. पहला मामला 18 अप्रैल 2019 को रामपुर के कैमरी थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया मिश्र में हुई एक जनसभा में अमर्यादित टिप्पणी को लेकर दर्ज किया गया था, जिसे वीडियो निगरानी टीम के प्रभारी कुलदीप भटनागर ने दर्ज कराया था. दूसरा मामला 19 अप्रैल 2019 को स्वार थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में एक सड़क के उद्घाटन का वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज किया गया था, जिसे फ्लाइंग स्क्वायड मजिस्ट्रेट नीरज कुमार ने दर्ज कराया था.
आजम खान ने जया प्रदा पर की थी अमर्यादित टिप्पणी
बता दें कि रामपुर में सपा नेता आजम खान पर हेट स्पीच मामले में चुनाव के दौरान मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसका अंजाम यह हुआ कि उनको कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद उनकी विधायकी चली गई. अब एक बार फिर पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा से जुड़ा ये मामला चर्चा में है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.