Bharat Express

कश्मीर में जी-20 शिखर सम्मेलन से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

G-20 Meet In Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में अगस्त 2019 को धारा 370 खत्म होने के बाद पहली बार कोई बड़ा अंतरराष्ट्रीय आयोजन हो रहा है. इसके लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं.

g20 bhopal

कश्मीर का प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट – गुलमर्ग कई दशकों में पहली बार एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की मेजबानी करने के लिए तैयार है. गुलमर्ग विकास प्राधिकरण (जीडीए) के अधिकारियों ने कहा है कि प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट में हाई-प्रोफाइल जी20 कार्यक्रम के प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं.

भारत की अध्यक्षता में तीसरी G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक 22 से 24 मई तक कश्मीर घाटी में हो रही है. जबकि तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान चर्चा श्रीनगर में होगी. विदेशी प्रतिनिधियों को 23 मई को गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट के दर्शनीय स्थलों की यात्रा पर भी ले जाया जाएगा.

गुलमर्ग का कायाकल्प

गुलमर्ग इलाके का पूरी तरह से कायाकल्प हो गया है. नगर निगम अध्यक्ष अब्दुल करीम डार ने कहा कि सड़कों की मरम्मत, फुटपाथ, सौंदर्यीकरण के साथ-साथ सड़कों पर रोशनी का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने को प्राथमिकता दी जा रही है. सड़कों को सजाया जा रहा है, होर्डिंग लगाए गए हैं. गुलमर्ग में स्वागत बोर्ड और साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं. डार ने कहा कि श्रीनगर से गुलमर्ग और नरबल-गुलमर्ग तक सड़क के किनारे दीवार चित्रों के साथ क्षेत्र को नया रूप दिया जा रहा है.

केबल कार का टिकट एक करोड़ रुपये से ज्यादा में बिका

गुलमर्ग को G20 बैठक के स्थल के रूप में घोषित किए जाने के बाद, अप्रैल के महीने में ही इस पर्यटन स्थल में भारी भीड़ देखी गई. अधिकारियों ने कहा कि गोंडोला केबल कार के टिकटों की बिक्री पहली बार एक करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई, जो आमतौर पर 40,000 रुपये के आसपास हुआ करती थी. उपायुक्त बारामूला के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि गुलमर्ग आगामी जी20 बैठक के लिए प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए तैयार है. सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं.

ये भी पढ़ें- Cannes Film Festival: फिल्म फेस्टिवल में डांसर Sapna Choudhary करेंगी डेब्यू, रेड कार्पेट पर फैशन का बिखेरेंगी जलवा

गुलमर्ग एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल

गुलमर्ग जम्मू और कश्मीर के बारामूला जिले में स्थित एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है. इसके अलावा यह एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जो स्कीइंग के लिए जाना जाता है. यह शहर पश्चिमी हिमालय की पीर पंजाल रेंज में गुलमर्ग वन्यजीव अभयारण्य की सीमा के भीतर स्थित है.

Bharat Express Live

Also Read