Bharat Express

Ghaziabad: दिल्ली पब्लिक स्कूल में समन्वय हाट-2023 का आयोजन, बच्चों ने दी सुंदर प्रस्तुतियां, निकली वनमाली की दैहिक झांकी, PHOTOS

Delhi Public School Rajnagar: गाजियाबाद में दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनगर की ओर से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के पहले दिन डीपीएस राजनगर में वनमाली महाचेतन की दैहिक झांकी निकाली गई.

Delhi Public School Ghaziabad

डीपीएस राजनगर स्कूल ने आज समन्वय हाट कार्यक्रम का आयोजन किया

Delhi Public School Rajnagar: गाजियाबाद में दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनगर की ओर से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के पहले दिन डीपीएस राजनगर में वनमाली महाचेतन की दैहिक झांकी निकाली गई. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने कृष्ण लीला को अद्भुत सौंदर्यता के साथ प्रस्तुत किया.

इस कार्यक्रम में बच्चों ने श्रीकृष्ण के जन्म से लेकर महाभारत तक की सभी घटनाओं को नाटकीय रूप में प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में बच्चों ने अपने द्वारा बनाए गए म्यूजिक का इस्तेमाल किया, जिसने श्रोताओं का मन मोह लिया.

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कवि सौरभ जैन सागर ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती का दीप प्रज्वलित कर किया. सौरभ सागर ने बताया कि उन्होंने अलग-अलग मंचों पर कई कार्यक्रम किए. हालांकि, इस कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा प्रस्तुत की गई प्रस्तुति अतुल्य थी.

आधुनिकरण की इस दुनिया में जहां हर कोई आधुनिक हो रहा है. आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल कर विकास पथ पर अग्रसर है..वहीं अपनी सांस्कृतिक सभ्यता और धरोहर से कोसों दूर होता नजर आ रहा है. ऐसे में बच्चों को अपनी संस्कृति और धरोहर से रूबरू कराना स्कूलों के लिए अतिआवश्यक है. ऐसे ही अपने दायित्व को निभाते हुए डीपीएस राजनगर स्कूल ने वनमाली महाचेतना की दैहिक झांकी नाम से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया.

बच्चों ने कई प्रतियोगिताओं में जीते पुरस्कार

इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां दीं. बच्चों ने शतरंज प्रतियोगिता, योगा प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता समेत कई अन्य प्रतियोगिताओं में प्रतिभा कर पुरस्कार भी जीते.

May be an image of 9 people, child, people studying and text

कार्यक्रम के दौरान बच्चे मुरली वादन, एक तारा वाद्य यंत्र की मधुर धुन सुनकर झूम उठे. कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई. इस दौरान स्कूल की प्राचार्य सुची शर्मा ने कहा कि बच्चों के अभिभावकों को न सिर्फ बच्चों को इंजीनियर व डॉक्टर बनने का दवाब देना चाहिए.

स्कूल की प्राचार्य सुची शर्मा ने कहा- यदि बच्चों में हुनर होगा तो वह अपना भविष्य अलग-अलग फील्ड में बना सकते हैं. डीपीएस राजनगर बच्चों के इस हुनर को निखर कर समाज के सामने प्रस्तुत करने का एक प्रयास कर रहा है, जिससे बच्चे वास्तविक दुनिया में अपना जीवन यापन करने के लिए न सिर्फ एक अच्छा देश की उन्नति में भी अपना रोल अदा कर सकें.

— भारत एक्सप्रेस

Also Read