Bharat Express

Delhi Metro: मेट्रो में बिकनी पहनकर ट्रैवल करने पर भड़के लोग, प्रशासन से की एक्शन लेने की मांग, उर्फी जैसे ड्रेसिंग स्टाइल में हुआ Video Viral

Delhi Metro girl Shocking Video: लड़की काफी ज्यादा बोल्ड अंदाज के ड्रेसिंग स्टाइल में थी. उसके ड्रेसिंग अंदाज को देखते ही लोग हक्क-बक्के रह गए. किसी ने उसे दूसरी उर्फी जावेद बताया तो किसी ने उसे नकली उर्फी तक बता दिया.

दिल्ली में लड़की का बिकनी पहने वीडियो वायरल (फोटो ट्विटर)

Delhi Metro: राजधानी दिल्ली की मेट्रो में पिछले कुछ दिनों से एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो केवल बिकनी पहनकर मेट्रो में यात्रा कर रही है. लड़की काफी ज्यादा बोल्ड अंदाज के ड्रेसिंग स्टाइल में कपड़े पहने हुई थी. उसके ड्रेसिंग अंदाज को देखते ही लोग हक्के-बक्के रह गए. किसी ने उसे दूसरी उर्फी जावेद बताया तो किसी ने उसे नकली उर्फी तक बता दिया. बता दें कि उर्फी जावेद भी सोशल मीडिया पर अपने कपड़ों को लेकर ट्रेंडिंग में रहती हैं.

इंटरनेट यूजर अभी उर्फी जावेद की ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर ही चर्चा में मशगूल थे कि इधर दिल्ली मेट्रो में किसी ने यात्रा करते हुए एक ऐसी लड़की का वीडियो कैप्चर कर लिया है, जो बिकनी पहनकर कर यात्रा कर रही थी और वीडियो शेयर करते हुए “नहीं, वो उर्फ नहीं है” का कैप्शन भी दिया गया है.

लड़की के मेट्रो में बिकनी पहने पर की शिकायत

कॉपी उर्फी जावेद का वीडियो दिल्ली मेट्रो का बताया जा रहा है. वीडियो में लड़की महिला आरक्षित वाली सीट पर बैठी हुई थी. जब वो उठकर जाने लगी तो उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लड़की को जब लोगों ने केवल बिकनी में ट्रैवल करते देखा तो लोग भड़क गए. कई लोगों ने लड़की को ‘सस्ती उर्फी जावेद’ कह दिया. वहीं कई लोगों ने प्रशासन से लड़की के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर दी है. लड़की का वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़की बिकनी पहनकर मेट्रो में सफर कर रही है.

सोशल मीडिया पर लोगों ने दी अलग अलग प्रतिक्रियाएं

यह यूजर ने लड़की के पहले हुए कपड़ों पर भड़कते हुए लिखा कि “दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो. अगर यह महिला सशक्तिकरण का उदाहरण है, तो अफसोस हमारी युवा पीढ़ी की लड़कियां ऐसे सशक्तिकरण का शिकार हो सकती हैं और यही तो बेशर्म नारीवादी चाहती हैं. मैं इसे कल्चरल जेन सिड कहूंगा.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि “क्या हो अगर कोई आदमी सिर्फ अंडरवियर पहनकर दिल्ली मेट्रो के अंदर चला जाए. क्या उसे अनुमति दी जाएगी, और क्या मीडिया इस बेशर्मी को दिखाएगी. ”

ट्विटर पर कई लोग इसे लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वहीं एक और युवक ने लिखा कि- अगर मैं कुछ कहूंगा तो कहा जाएगा कि मेरी सोच छोटी है. फिर भी इतना जरूर कहूंगा कि यह स्वतंत्रता नहीं है बल्कि मानसिक पागलपन है. बेहूदगी है. सो कॉल्ड फेमिनिस्ट मुझे गालियां दे सकती हैं लेकिन सच यही है.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read