Bharat Express

Haryana Cylinder Blast: पानीपत में सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, खाना बनाते वक्त हुआ हादसा

Panipat Cylinder Blast: हरियाणा के पानीपत जिले में आज सुबह एक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सुबह खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई थी. कमरे का गेट नहीं खुला, इसकी वजह से एक ही परिवार के छह लोगों की जान चली गई.

Panipat Cylinder Blast: पानीपत जिले के एक घर में सुबह खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग गयी जिसके ब्लास्ट होने से 6 लोगों की मौत हो गई. सूत्रों के मुताबिक कमरे का गेट नहीं खुला था जिसकी वजह से एक ही परिवार के 6 लोगों की जान चली गई.

सिलेंडर ब्लास्ट में 6 लोगों की मौत

इस सिलेंडर ब्लास्ट में 6 लोगों की मौत से क्षेत्र में मातम पसर गया है.  मृतक पानीपत तहसील कैंप में किराए के मकान में रहते थे. सिलेंडर में आग कैसे लगी, इसका कोई जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है. ब्लास्ट (cylinder blast ) इतनी जल्द हुई कि कमरे के अंदर बंद लोगों को दरवाजा खोलने तक का भी मौका नहीं मिल पाया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और इस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- Vande Bharat Express: अब विशाखापट्टनम में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, खिड़की के शीशे टूटे, 19 जनवरी को PM दिखाने वाले हैं हरी झंडी

तहसील कैंप क्षेत्र में दहशत का माहौल

सिलेंडर ​ब्लास्ट की घटना के बाद तहसील कैंप क्षेत्र में हड़कंप का माहौल बना हुआ है. सिलेंडर में ब्लास्ट और आग की लपटों को देखकर भारी संख्या में लोग मौके पर इक्ट्ठा हो गए. छह लोगों की मौत की वजह से क्षेत्र के लोगो में गम का माहौल बना हुआ हैं और लोग दहशत में नजर आ रहे है. तहसील कैंप क्षेत्र में लोगों में इस बात की चर्चा है कि सिलेंडर में विस्फोट कैसे हो हुआ, मृतकों में शामिल लोग घर से बाहर क्यों नहीं निकल पाए.

ये भी पढ़ें- States Ranking: राज्यों की रैंकिंग में महाराष्ट्र ने हासिल किया पहला स्थान, टॉप 3 में योगी का यूपी, इन राज्यों को छोड़ा पीछे

सतना में भी सिलेंडर ब्लास्ट का एक दर्दनाक वीडियो सामने आया

सिलेंडर ब्लास्ट होने की ये कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले मध्य प्रदेश के सतना में भी सिलेंडर ब्लास्ट का एक दर्दनाक वीडियो सामने आया था. रविवार सुबह एक रेस्टोरेंट में रखे गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद जोरदार धमाका हुआ. इससे इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हुआ.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read