BSF के जवानों ने होली के गानों पर किया डांस (फोटो ANI)
BSF Holi: देश भर में आज होली का त्यौहार मनाया जा रहा है कई जगहों पर और सड़कों पर गुलाल उड़ाकर, एक दूसरे पर पानी डालते हुए लोग होली खेल रहे हैं. वहीं राजस्थान के जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल यानी कि बीएसएफ के जवानों ने एक-दूसरे पर गुलाल लगाकर जमकर होली खेली. जवानों का होली के गानों पर डांस करते हुए वीडियो भी सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जैसलमेर में जो जवानों का होली खेलते हुए वीडियो सामने आया है उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जवान होली के गानों पर डांस कर रहे हैं साथी वीडियो के पीछे जो गाना बज रहा है वह आप लोगों का पसंदीदा ‘गाना रंग बरसे भीगे चुनरवाली’ बज रहा है जिस पर देश के जवान नाचते गाते और एक-दूसरे को गुलाल लगाते हुए नजर आ रहे हैं.
सेना के अधिकारियों ने खिलाई मिठाइयां
BSF(Border secuirity force) के अधिकारियों ने जवानों को अपने हाथों से रंग लगाया. इसके साथ ही मिठाइयां भी खिलाई. होली पर खुशी के माहौल में सेना के जवानों ने अधिकारियों को अपने कंधों पर उठा लिया साथ ही भारत माता की जय जयकार के नारे लगाने लगे. भारत माता की जय के नारे लगाने के साथ ही पाकिस्तान को जवानों ने यह भी संदेश दिया कि हम भले अभी मस्ती में है, लेकिन 24 घंटे चौकस है.
यह भी पढ़ें- Holi Weather Update: आज बारिश इन राज्यों में बिगाड़ सकती है होली का मजा, जानिए कहां- कहां होगी बारिश ?
जवानों का कहना है कि “जब पूरा देश नहीं ले रहा होता है तब हम चाहते हैं. तब हम जागते हैं. सीमा पर तैनात रहकर देश की सुरक्षा करते हैं. जवानों का कहना है की होली का खूबसूरत रंगों का त्यौहार है. BSF एक मिनी भारत है और हम सब धर्मों के जवानों व अधिकारियों के साथ होली मना रहे हैं.”
महिला जवानों ने खूब किया डांस
जवानों को जो वीडियो सामने आया है उस वीडियो में ना केवल पुरुष जवान मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं बल्कि महिला जवान भी एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाइयां दे रही है उसके साथ ही डांस भी खूब कर रही हैं.
– भारत एक्सप्रेस