एयर इंडिया (फोटो ट्विटर)
Air India: एयर इंडिया की फ्लाइट से एक और मामला सामने आया है. जहां एक पायलट ने अपनी महिला मित्र को कॉकपिट में घूमाने के चक्कर में कू के सदस्य से दुर्व्यवहार किया है. ये घटना उस समय हुई जब 27 फरवरी को एयर इंडिया की एक फ्लाइट ने बई से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. पायलट पर अपनी महिला दोस्त को कॉकपिट में घुमाने के लिए डीजीसीए में मामला दर्ज किया गया है. यह विमानन नियामक महानिदेशालय नागरिक उड्डयन (DGCA) सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन है जिसके लिए पायलट पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
पायलट ने अपनी महिला मित्र को घूमाने के लिए केबिन क्रू को खास निर्देश दिए थे. उस पर आरोप है कि महिला मित्र के पास बिजनेस सीट न होने के बावजूद उसे क्रू द्वारा बिजनेस क्लास का खाना खिलाया गया.
‘हमारी जीरो टॉलरेंस है और हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे’
घटना को लेकर एयरलाइन के एक अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा कि “एयर इंडिया ने उठाए गए मुद्दों की जांच के लिए एक समिति गठित की है”. वहीं इस मामले को लेकर एयर इंडिया की तरफ से कहा गया है कि “हमने रिपोर्ट की गई घटना को गंभीरता से लिया है और एयर इंडिया में जांच चल रही है. हमने डीजीसीए को भी मामले की सूचना दी है और उनकी जांच में सहयोग कर रहे हैं. हमारे यात्रियों की सुरक्षा और भलाई से संबंधित पहलुओं में हमारी जीरो टॉलरेंस है और हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे.
Air India pilot "welcomes" woman friend into cockpit, crew files complaint; AI begins probe
Read @ANI Story | https://t.co/XL2JdlWrW9#AirIndia #Dubai #Delhi #DGCA pic.twitter.com/p7K7P1fK9i
— ANI Digital (@ani_digital) April 21, 2023
‘पायलट का रवैया पूरी से बदल गया था’
खबरों के मुताबिक, फ्लाइट क्रू को 3 मार्च के बाद पहली बार डीजीसीए ने शुक्रवार 21 अप्रैल को पेश होने के लिए समन भेजा है. शिकायत के अनुसार, बिजनेस क्लास में सीट खाली न होने को लेकर उसने अपनी महिलाल दोस्त को कॉकपिट बुलाया और क्रू से उसका स्वागत करवाया. क्रू के सदस्य ने शिकायत में बताया कि दोस्त के आने के बाद से पायलट का रवैया पूरा बदल गया और वह बहुत चिड़चिड़े और असभ्य हो गए. साथ ही आरोप लगाया कि पायलट ने उसके साथ काम करने वाले नौकर की तरह व्यवहार किया.
– भारत एक्सप्रेस