नई दिल्ली में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकन और भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर.
India US 2+2 dialogue Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता हो रही है. इसके लिए भारत और अमेरिका दोनों देशों के विदेश मंत्रियों समेत रक्षा मंत्री और रक्षा रक्षा सचिव की मुलाकात हुई है. भारत आए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकन ने यहां भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात के दौरान कहा कि भारत में होना हमेशा अद्भुत होता है. ब्लिंकन ने कहा- आज हमारे पास अब तक की सबसे मजबूत द्विपक्षीय साझेदारी है.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, दोनों देशों में टू प्लस टू वार्ता के दौरान रक्षा सहयोग, आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर बातचीत होगी. टू प्लस टू वार्ता में बैठक की सह अध्यक्षता भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर कर रहे हैं. भारत और अमेरिका के बीच यह पांचवीं ‘टू प्लस टू’ वार्ता है, जिसे भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के तौर पर जाना जाएगा. बता दें कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भारत-अमेरिका टू प्लस टू वार्ता में भाग लेने के लिए देर रात दिल्ली पहुंचे.
#WATCH | Foreign Secretary Vinay Kwatra says, "…so far as Canada is concerned, we have been having very consistent conversation with all our friends and partners and our position on this matter has been explained in full detail at multiple occasions…We have core security… pic.twitter.com/BCxGugRvVV
— ANI (@ANI) November 10, 2023
अमेरिका के समक्ष उठाया गया खालिस्तानी आतंकी पन्नू का मुद्दा
भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता में भारत की ओर से अमेरिका के समक्ष खालिस्तानी आतंकी पन्नू का मुद्दा उठाया गया है. आतंकी पन्नू कनाडा में रह रहा है और वहां से वह खुलेआम धमकियां देता है. अमेरिका और कनाडा पड़ोसी देश हैं, कनाडा अमेरिकी खेमे में ही गिना जाता है. कनाडा की विदेश नीति में भी अमेरिका की भूमिका रही है. ऐसे में भारत की ओर अमेरिका से यह अनुरोध किया गया है कि वो कनाडा की ट्रूडो सरकार को यह समझाए कि वो खालिस्तान आतंक को अपने यहां न पनपने दें.
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने आतंकी पन्नू को लेकर हुए डिस्कशन के बारे में मीडिया को जानकारी दी. विनय क्वात्रा ने एक सवाल के जवाब में कहा, ”…जहां तक कनाडा का सवाल है, हम अपने सभी दोस्तों और साझेदारों के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं और इस मामले पर हमारी स्थिति कई मौकों पर पूरी तरह से बताई गई है. हमने अपनी सुरक्षा चिंताएं उनसे साझा की हैं. और, जैसा कि आप सभी उस हालिया वीडियो से अवगत हैं, जिसमें गुरपतवंत सिंह पन्नू नाम का शख्स गंभीर सुरक्षा चुनौती पेश कर रहा है…उसके बारे में हमने अपने मित्रों और भागीदारों को अपनी स्थिति बहुत स्पष्ट कर दी है.”
आतंकी पन्नू ने दी थी एयर इंडिया की फ्लाइट को उड़ाने की धमकी
हाल में ही पन्नू ने भारतीय विमान को उड़ाने की धमकी दी थी. पन्नू ने खालिस्तान समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे 19 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट से सफ़र न करें क्योंकि उनकी जान को खतरा होगा. इस मामले पर गुरुवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा था कि ऐसे आतंकवादी तत्वों को अपने देश में जगह न देने के लिए भारत विदेशी सरकारों पर दबाव डालना जारी रखेगा.
यह भी पढ़िए: Israel Atomic Bomb Gaza: ‘गाजा पर परमाणु हमला…’ बयान से खफा रूस ने उठाई इजरायल पर उंगली, आखिर क्या होगा वहां?
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.