Bharat Express

Jaya Verma Sinha: जया वर्मा सिन्हा होंगी इंडियन रेलवे बोर्ड की चेयरमैन, इस पद को पाने वाली पहली महिला, जानिए कब संभालेंगी जिम्मेदारी

Indian Railways: मोदी सरकार द्वारा जया वर्मा सिन्हा को रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष (चेयरमैन) बनाए जाने का फैसला लिया गया है. इस पद पर बैठने वाली वे पहली महिला होंगी। वे अनिल कुमार लाहोटी की जगह लेंगी. आइए यहां इनके बारे में जानते हैं.

Jaya Verma Sinha

रेलवे बोर्ड में परिचालन और व्यवसाय विकास की सदस्य जया वर्मा सिन्हा रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष पद के लिए रेस में सबसे आगे चल रही थीं. अब वही अगली रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष होंगी.

Railway Board New Chairman: भारतीय रेलवे से जुड़ी बड़ी खबर है. रेलवे द्वारा पहली बार मोदी सरकार में किसी महिला अधिकारी को रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया गया है. जया वर्मा सिन्हा रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष होंगी. वे अनिल कुमार लाहोटी की जगह लेंगी और 1 सितंबर, 2023 को पदभार ग्रहण करेंगी.

बता दें कि जया वर्मा सिन्हा फिलहाल रेलवे बोर्ड में परिचालन और व्यवसाय विकास की सदस्य हैं. उन्हें रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष बनाए जाने की फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जबकि वर्तमान रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए रेलवे ने वरीयता के आधार पर चार लोगों का पैनल तैयार किया. इस पैनल में जया वर्मा सिन्हा को अध्यक्ष बनाने पर मोदी सरकार की लगभग मुहर लग गई है.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read