पीसीएस अधिकारी ज्योति और उसके पति आलोक के विवाद ने पिछले दिनों सोशल मीडिया को हिला कर रख दिया था. इस मामले की चर्चा यूपी समेत पूरे देश में हो रही थी.
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित आलोक मौर्य और SDM ज्योति मौर्य (Jyoti Maurya Case) के बीच विवाद से जुड़ी बड़ी खबर आई है. ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने ज्योति के खिलाफ की गई शिकायत को वापस ले लिया है. बता दें कि आलोक मौर्य सोमवार को जांच कमेटी के सामने पेश हुए और उसके बाद उन्होंने जांच कमेटी को लिखित में देकर अपनी शिकायत वापस ले ली. इससे पहले माना जा रहा था कि आलोक भ्रष्टाचार से जुड़े जरूरी सबूत जांच कमेटी के सामने पेश करेंगे.
यह पूछे जाने पर कि आपने शिकायत पत्र वापस ले लिया है, इसकी क्या वजह है? तो आलोक ने मीडिया से कहा- “कोई वजह नहीं है…बस हमने अपनी शिकायत वापस ले ली है.” आलोक ने यह भी कहा कि हमारे बीच सांठ-गांठ नहीं हुई है. आलोक के भारत एक्सप्रेस न्यूज चैनल के संवाददाता से हुए सवाल-जवाब आप यहां नीचे देख सकते हैं.
मीडियाकर्मियों ने जब आलोक से यह पूछा कि ”क्या अधिकारी होने के चलते ज्योति मौर्या ने आप पर कोई दवाब बनाया है, जिस वजह से आप अपनी शिकायत वापस ले रहे हैं?” तो आलोक ने कहा कि मुझ पर किसी तरह का कोई दवाब नहीं बनाया गया है. अब मेरी और ज्योति की कोई बातचीत नहीं होती है. मैं अपनी मर्जी से शिकायत वापस लिया हूं.
फिलहाल आलोक का शिकायत वापस लेना ज्योति मौर्या के लिए राहत भरा रहेगा, क्योंकि इस मामले में वह सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुई थीं. उनको एक विलेन की तरह दिखाया गया था, जबकि आलोक के प्रति लोगों की हमदर्दी देखने को मिली थी. पति-पत्नी दोनेां के बीच यह विवाद उस वक्त सामने आया, जब आलोक ज्योति पर आरोप लगाते हुए और रोते नजर आए थे.
आलोक कह रहे थे कि ज्योति को उन्होंने कर्जा लेकर पढ़ाया-लिखाया और कोचिंग का खर्च उठाया. फिर जब ज्योति पीसीएस अधिकारी बन गई तो उसने आलोक को छोड़ दिया और प्रेमी के साथ रहने लगी. आलोक ने मीडिया को बताया था कि ज्योति ने एक अन्य अधिकारी मनीष दुबे के साथ संबंध बना लिया है.
यह भी पढ़ें: Jyoti Maurya Case: SDM ज्योति मौर्य का तलाक केस में माफीनामा, क्या आलोक भी सुलझाना चाहता है रिश्ते?
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.