Bharat Express

Kerala: “मैंने धमाके किए”, प्रार्थना सभा में ब्लास्ट मामले में एक शख्स ने किया सरेंडर, पुलिस कर रही पूछताछ

Kerala Blast:  एडीजीपी अजित कुमार ने बताया है कि हम इसकी पुष्टि कर रहे हैं. हम इस मामले के सभी पहलुओं पर गौर कर रहे हैं. विस्फोट हॉल के बीच में हुआ था.

केरल में धमाका (फोटो ट्विटर)

Kerala Blast Update: केरल के कलामासेरी में प्रार्थना सभा में हुए धमाके की घटना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इन धमाकों को करने वाले आरोपी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है और उसने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है. केरल के एडीजीपी (कानून और व्यवस्था) एमआर अजित कुमार ने बताया कि एक शख्स ने त्रिशूर ग्रामीण के कोडाकरा पुलिस स्टेशन में सरेंडर किया है. उन्होंने कहा कि शख्स ने दावा किया है कि यह धमाके उसी ने किए हैं. अधिकारी के मुताबिक शख्स का नाम डोमिनिक मार्टिन है.

सरेंडर करने वाले शख्स ने दावा किया कि वह सभा के एक ग्रुप से जुड़ा हुआ है. एडीजीपी ने आगे कहा कि, ”हम इसकी पुष्टि कर रहे हैं. हम इस मामले के सभी पहलुओं पर गौर कर रहे हैं. विस्फोट हॉल के बीच में हुआ था.”

52 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया

ADGP एम.आर. अजित कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि, “कार्यक्रम के दौरान विस्फोट हुआ था, जिसमें लगभग 45 लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई है. अन्य 5 की हालत गंभीर है. मृतक के महिला होने की आशंका है, जिनकी जान झुलसने के कारण हुई है.” वहीं कलामासेरी के कन्वेंशन सेंटर में हुए विस्फोट पर केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि 52 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. यहां 30 लोग भर्ती हैं, जिनमें से 18 ICU में हैं और 6 गंभीर रूप से घायल हैं, उनमें से एक 12 साल का बच्चा भी है. मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.”

अचानक तीन बम धमाके हुए थे

गौरतलब है कि केरल के एर्नाकुलम के कलामसेरी में स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में अचानक तीन बम धमाके हुए थे. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ये धमाका उस समय हुआ जब कन्वेंशन सेंटर में यहोवा के साक्षियों की प्रार्थना चल रही थी.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read