सुजॉय लाल थाउसेन (फोटो ANI)
Sujoy Lal Thaosen: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक (DG) सुजॉय लाल थाउसेन को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक पद के अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी सौंपी गई है. शुक्रवार को एक सरकारी बयान में कहा गया कि बीएसएफ महानिदेशक पंकज कुमार सिंह 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं. इसके बाद सुजॉय लाल थाउसेन बीएसएफ महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे. बीएसएफ डीजी पंकज कुमार 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी है. पंकज सिंह ने राजस्थान कैडर में बीएसएफ चीफ के तौर पर 1.4 साल लंबा कार्यकाल पूरा कर लिया है. उन्होंने पिछले साल 31 अगस्त को सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक का पदभार संभाला था.
CRPF चीफ सुजॉय लाल थाउसेन मध्यप्रदेश कैडर से हैं. गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, थाउसेन नियमित पदाधिकारी की नियुक्ति तक या अगले आदेश तक बीएसएफ महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे. बीएसएफ महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार संभालने के बाद, थाउसेन उन कुछ अधिकारियों की सूची में शामिल हैं, जिन्होंने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सीआरपीएफ और बीएसएफ के महानिदेशक के रूप में काम किया।
कुछ खास अधिकारियों की सूचि में शामिल हुए थाउसेन
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के चीफ थाउसेन पंकज सिंह के बैचमेट हैं. वहीं बीएसएफ डीजी का अतिरिक्त कार्यभार पद संभालने के बाद थाउसेन उन कुछ अधिकारियों सूचि में शामिल हो गए हैं. जिन्होंने सशस्त्र सीमा बल (SSB), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सीआरपीएफ और बीएसएफ के महानिदेशक के रूप में काम किया.
बता दें कि थाउसेन ने 3 अक्टूबर को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 37वें महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया था. जो देश में आंतरिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए अनिवार्य सबसे बड़ा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है. इससे पहले थाउसेन एसएसबी के महानिदेशक के साथ-साथ आईटीबीपी प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल चुके हैं.
ये भी पढ़ें- हिजबुल आतंकी के घर चला बुलडोजर, ‘कांप’ उठे आतंकी
पंकज कुमार के पिता भी रह चुके हैं BSF महानिदेशक
पंकज कुमार सिंह के पिता प्रकाश सिंह 1959 बैच के सेवानिवृत्त बीएसएफ महानिदेशक के पद पर सेवा चुके हैं. उन्होंने साल 1993 जून के महीने से साल 1994 जनवरी तक बीएसएफ का नेतृत्व किया था. प्रकाश सिंह अपने कई कामों के लिए जाना जाता है. उन्होंने पुलिस सुधारों के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने 1996 में इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में याजिका दायर की थी.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.