राहुल गांधी और पीएम मोदी
Lok Sabha Elections: 2024 के लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीनों का समय बचा हुआ है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों की तैयारियों के साथ-साथ न्यूज एजेंसियों के तरफ से चुनावी सर्वे भी शुरू हो गए हैं. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है. वैसे वैसे गुणा गणित लगाकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 2024 में किसकी सरकार बन सकती है. इस बीच आजतक ने सी-वोटर के साथ मिलकर मूड ऑफ द नेशन सर्वे किया है. इस सर्वे में यह जानने की कोशिश की 2024 में किसकी सरकार बन सकती है.
इस सर्वे के मुताबिक देश में अगर आज चुनाव होते हैं तो NDA गठबंधन दलों को 306 सीटें मिलने की संभावना है. जबकि INDIA गठबंधन दलों को 193 सीटें मिल सकती हैं. जबकि 44 सीटें अन्य दलों के खाते में जाने की संभावना है.
किसको कितनी सीटें
इस सर्वे में पूरे देश का मूड जानने की कोशिश की गई है कि 2024 को लेकर क्या माहौल चल रहा है. इसके लिए सभी 543 लोकसभा क्षेत्रों में सर्वे किया और साढ़े 25 हजार से ज्यादा लोगों से बात की गई. मूड ऑफ द नेशन सर्वे में गठबंधन इंडिया में शामिल विपक्षी पार्टियों को पहले ज्यादा फायदा होता हुआ दिख रहा है, अगर देश में आज चुनाव होते हैं तो उसे 193 सीटें मिल सकती हैं. जबकि एनडीए को 306 सीटें मिलने की संभावना है. इसके अलावा 44 सीटें अन्य दलों के खाते में जा सकती हैं.
किसको कितना वोट शेयर
मूड ऑफ द नेशन सर्वे में जनता से लोकसभा चुनाव में वोट शेयर के बारे में पूछा गया कि अगर आज चुनाव होता है तो किसे कितना वोट प्रतिशत मिल सकता है. इसमें जो आंकड़े सामने आए हैं उसमें ज्यादा अंतर नहीं दिख रहा है. सर्वे के मुताबिक, 43 फीसदी वोट NDA को मिल सकते हैं जबकि 41 फीसदी वोट INDIA गठबंधन को मिलने की संभावना है. इसके अलावा 16 फीसदी वोट अन्य दलों के खाते में जाने की संभावना है.
पीएम के लिए बेस्ट कौन ?
जब जनता से सवाल किया गया कि प्रधानमंत्री के लिए कौन सबसे ज्यादा बेस्ट है तो पिछले साल के मुताबले पीएम मोदी की लोकप्रियता में थोड़ा घाटा हुआ है. जबकि राहुल गांधी की लोकप्रियता में बढ़वा हुआ है. पीएम मोदी को पिछले साल 53 फीसदी लोगों ने पसंद किया था जबकि इस बार यह घटकर 52 हो गया है. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बात की जाए तो पिछले साल उनको 14 फीसदी लोग पसंद कर रहे थे. वहीं अब उनको 32 फीसदी लोग पसंद कर रहे हैं.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.