देश

Lok Sabha Elections: पंजाब में नहीं दिखेगी विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ की एकता! कांग्रेस और AAP के रास्ते अलग, जानें CM मान क्या बोले

Punjab Loksabha Elections: लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठंबधन ‘INDIA’ में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भलें एक साथ हैं, लेकिन पंजाब में इन दोनों में पार्टियों में टकराव साफ दिख रहा है. पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें हैं और दोनों ही पार्टियों के नेता ये साफ कर चुकें हैं कि वो पंजाब में अलग-अलग चुनाव लड़ने वाले हैं. हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने भी साफ कर दिया कि पार्टी अकेले चुनाव लड़ सकती है और जीत सकती है. सीएम मान ने विधानसभा चुनाव में जीत का उदाहरण देते हुए कहा कि, “आम आदमी पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ा और 92 सीटें जीतीं. दिल्ली में हम लगातार तीसरी बार सरकार चला रहे हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि गुजरात में हमारी पार्टी अकेले लड़ी और उसे 13 फीसदी वोट मिले. आप भारत की सबसे युवा पार्टी है जो राष्ट्रीय पार्टी बन गई है. हम अकेले लड़ना और अकेले जीतना जानते हैं. हम अपने दम पर सरकारें बनाना और चलाना जानते हैं.”

कांग्रेस भी अकेले चुनाव लड़ने को तैयार

वहीं पंजाब में एक साथ चुनाव लड़ने पर कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि राज्य इकाई को भरोसा है कि आलाकमान हमारी सहमति के बिना 2024 के लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन को लेकर कोई निर्णय नहीं लेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान ने राज्य इकाई को किसी भी गठबंधन या सीट बंटवारे के बारे में नहीं बताया है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कांग्रेस पंजाब में मुख्य विपक्षी दल के रूप में लोगों से संबंधित मुद्दों को जोरदार ढंग से उठा रही है. वडिंग ने पत्रकारों से कहा कि, ‘‘हमें (पार्टी आलाकमान द्वारा) 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयारी करने को कहा गया है.’’

वहीं राज्य इकाई के नेताओं ने वड़िंग और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा से आलाकमान को भी इस बात से अवगत कराने के लिए कहा था कि आप से गठबंधन के मुद्दे पर नेताओं और कार्यकर्ताओं की राय अलग है.

यह भी पढ़ें- G20 Summit: VVIP विमानों के लिए पार्किंग, स्पेशल गेट से एंट्री, जी20 महेमानों के स्वागत के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर किए गए ये खास इंतजाम

‘आप पंजाब में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी’

पंजाब की पर्यटन मंत्री और आप नेता अनमोल गगन मान ने भी कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए उनकी पार्टी पंजाब में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी और राज्य की सभी 13 संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इससे पहले पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में आप के साथ किसी भी तरह के गठबंधन के खिलाफ कड़ी आपत्ति जताई थी.

– भारत एक्सप्रेस

Rahul Singh

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

1 hour ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

2 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

2 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

4 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

5 hours ago