Bharat Express

Rahul Gandhi को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, इंदौर रेलवे स्टेशन पर दबोचा गया, भागने की फिराक में था आरोपी

Madhya Pradesh: आरोपी इससे पहले गुरुद्वारों और प्रदेश के अलग-अलग शहरों में छुप-छुपकर पुलिस को चकमा दे रहा था.

Rahul Gandhi Dhamki

राहुल गांधी को धमकी देने वाला गिरफ्तार (फोटो ट्विटर)

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इंदौर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. आरोपी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. जानकारी के मुताबिक, आरोपी को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है वह कहीं भागने की फिराक में था. गौरतलब है कि राहुल गांधी ने पिछले साल भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी, नवंबर के महीने में वह मध्यप्रदेश में यात्रा कर रह थे. 18 नवंबर के दिन राहुल गांधी को पत्र के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.

धमकी देने वाले आरोपी का नाम दया उर्फ ऐशीलाल झाम है. पहले उसे उज्जैन के नागदा इलाके से 24 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद 29 नवंबर को कोर्ट ने उसे जमानत दे दी थी.

आरोपी पर लगाया गया था एनएसए

हालांकि कोर्ट ने उसे जमानत दे दी थी, लेकिन उस पर एनएसए भी लगाया था. जिसके तहत उस पर कार्रवाई की जा रही है. इस बीच आरोपी फरार हो गया तब से उसकी तलाश की जा रही थी. अब क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे इंदौर के रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. कहा जा रहा है कि आरोपी इससे पहले गुरुद्वारों और प्रदेश के अलग-अलग शहरों में छुप-छुपकर पुलिस को चकमा दे रहा था. फिर उसने प्रदेश छोड़कर कहीं भागने की सोची, लेकिन उससे पहले पुलिस ने उसे इंदौर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें-  क्या मुश्किल में है एकनाथ शिंदे की कुर्सी? शरद पवार बोले- अब रोटी पलटने का समय आ गया है

धमकी वाले पत्र में क्या लिखा हुआ था ?

धमकी भेजने वाले शख्स ने पत्र में लिखा था कि राहुल जब इंदौर पहुंचेंगे तो उनको बम से उड़ा दिया जाएगा. जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में मिठाई की दुकान पर ये धमकी भरा पत्र मिला था. जिसमें उसमे सबसे ऊपर वाहे गुरु लिखा था. फिर नीचे 1984 में हुए सिख दंगे का जिक्र किया गया था. पत्र में ये भी लिखा गया कि किसी पार्टी ने इस जुल्म के खिलाफ आवाज नहीं उठाई.

– भारत एक्सप्रेस

 

Also Read