पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने गुरुवार को बड़ा दावा करते हुए कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन ‘INDIA’ 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने के बाद देश को बर्बादी, सांप्रदायिक तनाव और बेरोजगारी से बचाएगा. सीएम ममता ने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद कोलकाता स्थित राज्य सचिवालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 2024 में ‘INDIA’ जीतेगा और देश के लोगों के लिए काम करेगा. इसके अलावा ममता बनर्जी ने बीजेपी पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि वे हिंसा के रास्ते पर चलते हैं.
तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि हमें इस बात के सबूत मिले हैं कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) चुनाव जीतने की कोशिश में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को हैक करने की कोशिश कर रही है.
ममता का दावा, EVM हैक करने की कोशिश कर रही BP
ममता बनर्जी ने दावा करते हुए कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि बीजेपी ”ईवीएम को हैक” करने की कोशिश कर रही है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सीएम बनर्जी ने कहा कि, “वे (बीजेपी) पहले से ही योजना बना रहे हैं कि (आम चुनाव कैसे जीता जाए). वे ईवीएम को हैक करने की कोशिश कर रहे हैं, हमने इस बारे में सुना है और भी सबूत हासिल किए हैं. इसके साथ ही अभी और ज्यादा सबूत प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि इस मामले पर ‘इंडिया’ गठबंधन के सदस्यों की अगली बैठक के दौरान चर्चा की जाएगी.”
‘हिंसा हमेशा से बीजेपी की डिक्शनरी का हिस्सा रही’
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि हिंसा हमेशा से ‘‘भाजपा के डिक्शनरी’’ का हिस्सा रही है. उन्होंने कहा, ‘‘उनके डिक्शनरी में संविधान नहीं बल्कि हिंसा है.’’ उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) दलों की हालिया बैठकों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘भारत हमारी मातृभूमि है. इसलिए, ‘इंडिया’ गठबंधन मातृभूमि द्वारा और मातृभूमि के लिए है. जबकि NDA में कोई मूल्य नहीं है. इतने साल तक उन्होंने आपस में कोई बैठक नहीं की.’’
– भारत एक्सप्रेस