वंदे भारत ट्रेन में फंसा शख्स (फोटो ट्विटर)
Vande Bharat Express: देश की सबसे एडवांस्ड और लग्जरी फील देने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में खूब खुबियां हैं. ट्रेन के ऑटोमेटिक दरवाजे भी इन्हीं खूबियों में से एक हैं. इसी की चलते लोगों में वंदे भारत एक्सप्रेस में सेल्फी लेने का काफी क्रेज है, लोग सेल्फी लेने के ट्रेन के अंदर आते है. वहीं आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक शख्स सेल्फी लेने के लिए वंदे भारत ट्रेन के कोच में चढ़ गया और सेल्फी लेने लगा. तभी अचानक ही ट्रेन के ऑटोमेटिक दरवाजे बंद हो गए. वह शख्स के ट्रेन के अंदर फंस गया और ट्रेन ने चलना शुरू कर दिया. जिसकी वजह से उसको तकरीबन 200 किलोमीटर तक का सफर तय करना पड़ गया.
दरअसल, जब वो शख्स ट्रेन के कोच में चढ़ा तो ट्रेन राजमुंदरी स्टेशन पर रुकी थी. जब दरवाजे बंद होने गए तो उसने ट्रेन दरवाजे खुलवाने की बहुत कोशिश की. शख्स ने दरवाजे खुलवाने के लिए टिकट चेकर से काफी मिन्नतें की, लेकिन ट्रेन के दरवाजे खुलवाने में टीसी ने असमर्थता जाहिर कर दी. टीसी ने कहा कि यह डोर ऑटोमेटिक हैं और अब ये अगले स्टेशन पर ही खुलेंगे.
राजमुंदरी से विशाखापट्टनम तक किया मजबूरन सफर
जब सभी रास्ते बंद हो गए तो वो उस शख्स को मजबूरन ट्रेन में भी सवार हो पड़ा और वो सफर करते हुए विशाखापट्टनम तक पहुंच गया. बता दें कि राजमुंदरी स्टेशन से विशाखापट्टनम की दूरी 90.6 किलोमीटर है. जिसके बाद टीसी ने उससे विशाखापट्टनम तक का किराया मांगा तो वहां पर भी दोनो के बीच काफी बहस हो गई. शख्स ने कहा कि उसने ऐसा जानबूझकर नहीं किया है. लेकिन टीसी उससे किराया मागंता रहा और उस शख्स को मजबूरन किराया देना पड़ा. जिसके बाद टीसी ने उसे वहां उतार दिया. फिर शख्स किसी तरह से वहां से वापस लौटा.
ट्रेन में कैद शख्स का वीडियो हुआ वायरल
ट्रेन में कैद शख्स का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शख्स ट्रेन में कोच के अंदर दिखाई दे रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दरवाजे बंद होने के बाद उसने टीटी से अनुरोध किया कि दरवाजा खुलवा दिया जाए. लेकिन दरवाजे नहीं खोले गए.
This is the craze for #VandeBharat in our Andhra Pradesh.
He Boarded the train for selfie and Door closed automatically.
Its funny but cute. pic.twitter.com/6Kv2IuBXyz
— Vishnu Vardhan Reddy (Modi ka Parivar) (@SVishnuReddy) January 17, 2023
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.