देश

Manipur Violence: स्वतंत्रता सेनानी की 80 वर्षीय पत्नी को जिंदा जलाया, बेटे ने सुनाई दर्दनाक हत्या की दास्तान, रूह कांप जाएगी

Manipur News: पूर्वोत्‍तर भारत के मणिपुर राज्‍य में महीनों से जारी हिंसक घटनाएं रुक नहीं रहीं. यहां मैतेई और कुकी समुदायों के बीच शुरू हुई हिंसा को 80 दिन से ज्‍यादा हो चुके हैं, इस दौरान लूट-हत्याएं, आगजनी और पलायन जोरों पर रहा. निर्वस्त्र परेड और गैंगरेप की भी शर्मनाक वारदातें हुईं. इसके अलावा देश के एक स्वतंत्रता सेनानी की 80 वर्षीय पत्नी को जिंदा जला दिया गया. उसके बेटे ने हत्याकांड के बारे में बताया, जिसके बारे में जानकार किसी भी रूह कांप जाएगी.

घटना 28 मई की सुबह की है, जब मणिपुर के ककचिंग जिले में हिंसा मची. तब हथियारबंद हमलावरों ने वहां के सेरोऊ गांव में भी हमला बोला. इसी गांव में स्वतंत्रता सेनानी एस. सी. मैतेयी का परिवार भी रहता था. घर उनकी 80 साल की विधवा पत्नी और बेटे का परिवार था. गांव में हमला होने का पता चलते ही अफरा-तफरी मच गई. लोग जंगलों में भागने लगे. वक्त कम था. लिहाजा, 80 साल की बुजर्ग ने अपने बच्चों को भगा दिया. लेकिन, खुद चल-फिरने मे असमर्थ थीं. ऐसे में, वह उसी घर में छूट गईं.

80 वर्षीय बुजुर्ग महिला को जिंदा जलाकर मारा गया
स्वतंत्रता सेनानी एस. सी. मैतेयी के बेटे डॉ. एस इबोम्चा बताते हैं कि मां घर पर ही रह गई थीं, तो हथियारबंद हमलावरों ने पहले हमारे घर को चारों तरफ से बंद किया और फिर उसमें आग लगा दी. आग लगने से हमारी विधवा मां वहीं पर जिंदा जल गईं. अब इबोम्चा अपनी मां की नृशंस हत्या के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं और सवाल कर रहे हैं कि इस जघन्य कृत्य के बारे में पीएम मोदी का क्या कहना है. 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत से उनके सगे-संबंधी सदमें में हैं. बेटे को इस बात का मलाल है कि वो अपने साथ अपनी मां को सुरक्षित नहीं ले जा पाए.

‘जब हम घर लौटे तो हमें मां का जला हुआ शव मिला’
इबोम्चा के मुताबिक, हथियारबंद उग्रवादियों ने सुबह-सुबह उनके गांव पर कई तरफ से हमला किया था. उन्होंने कहा, “मेरी माँ, जो अपनी उम्र के कारण भागने में असमर्थ थी, ने खुद पीछे रहकर हमें अपनी जान बचाने के लिए भागने को कहा. दुख की बात है कि जब हम बाद में लौटे तो हमें उसका जला हुआ शव मिला. हमलावरों ने उसे घर के अंदर बंद कर दिया और आग लगा दी.,”

इबोम्चा ने पूछा- नृशंस हत्या पर क्‍या कहेंगे पीएम मोदी
इबोम्चा, जो मणिपुर पीपुल्स पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष हैं, अपनी मां की नृशंस हत्या के बाद इस गंभीर मामले पर पीएम मोदी का ध्यान ले जाना चाहते हैं. उन्होंने अपनी ही भूमि में लोगों की सुरक्षा के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए कहा, “हमारे पीएम मेरी मां के बारे में क्या कहेंगे जिन्हें उनके घर में जिंदा जला दिया गया था.”

दादी को बचाने में लगे इबोम्चा के भतीजे को मारी गोली
खबरों के अनुसार, हमले के दौरान इबोम्चा के भतीजे ने अपनी दादी को बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसे गोली मार दी गई और वर्तमान में इंफाल के रिम्स अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. जवाबी कार्रवाई में, राज्य बलों ने उग्रवादियों का सामना किया, जिसके परिणामस्वरूप सेरौ बाजार में एक “उपद्रवी” मारा गया.

एस. सी. मैतेयी ने लड़ी थी आजादी की लड़ाई
इबोम्चा के पिता, एस. सी. मैतेयी का जन्म 28 मई, 1918 को सिलहट जिले (अब बांग्लादेश में) में हुआ था और 28 जुलाई, 2005 को सेरौ गांव में उनका निधन हो गया. वर्ष 1931 से 1932 तक उन्होंने सिलहट में “नो टैक्स” आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया था और 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनके समर्पण और बहादुरी को श्रद्धांजलि के रूप में, उन्हें स्वतंत्रता संग्राम में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रतिष्ठित ताम्र पत्र से सम्मानित किया गया. 2004 में तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा भी उन्‍हें सम्मानित किया गया था.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की चुप्पी पर I.N.D.I.A ने संसद के बाहर किया प्रदर्शन, लगाए ‘इंसाफ करो, बंटवारा मत करो’ के नारे

क्या सरकार मैतेई लोगों को शरणार्थी बना रही है?
इबोम्चा ये सवाल भी कर रहे हैं कि “क्या मणिपुर सरकार मैतेई लोगों को अपनी ही भूमि में शरणार्थी के रूप में रखने की योजना बना रही है? यदि पर्याप्त सुरक्षा बल उपलब्ध कराकर मैतेई मूल निवासियों को उनके ही स्थानों पर संरक्षित नहीं किया जा सकता है, तो सरकार किसलिए है?”

— भारत एक्सप्रेस

Vijay Ram

ऑनलाइन जर्नलिज्म में रचे-रमे हैं. हिंदी न्यूज वेबसाइट्स के क्रिएटिव प्रेजेंटेशन पर फोकस रहा है. 10 साल से लेखन कर रहे. सनातन धर्म के पुराण, महाभारत-रामायण महाकाव्यों (हिंदी संकलन) में दो दशक से अध्ययनरत. सन् 2000 तक के प्रमुख अखबारों को संग्रहित किया. धर्म-अध्यात्म, देश-विदेश, सैन्य-रणनीति, राजनीति और फिल्मी खबरों में रुचि.

Recent Posts

दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को HC से लगा झटका, अवैध नियुक्तियों के मामले में बढ़ेंगी मुश्किलें

आज दिल्ली हाई कोर्ट ने 2015-16 के बीच दिल्ली महिला आयोग में कथित अवैध नियुक्तियों…

1 hour ago

Ritika Tirkey: रितिका तिर्की कौन हैं, जो बन गईं वंदे भारत एक्सप्रेस की पहली आदिवासी महिला लोको पायलट

Ritika Tirkey Jharkhand: झारखंड के एक छोटे से आदिवासी गांव में जन्मी रितिका तिर्की की…

2 hours ago

World Food India 2024 में निफ्टेम-के ने महत्वपूर्ण MOU के साथ किया आगाज

World Food India 2024: चार दिवसीय वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 में 90 से अधिक देश,…

2 hours ago

IND vs BAN, 1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ भारत की पहली पारी में बने ये दिलचस्प रिकॉर्ड

रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के बीच शानदार साझेदारी ने न केवल भारत को उभारा…

2 hours ago

पश्चिम बंगाल हिंसा मामला: सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को लगाई फटकार

साल 2021 के हिंसा के बाद दर्ज 40 से ज्यादा मुकदमों का ट्रायल राज्य बाहर…

3 hours ago