चुनाव आयोग
Mizoram Election Result: मिजोरम विधानसभा चुनाव के रिजल्ट को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. चुनाव आयोग ने मिजोरम चुनाव के रिजल्ट की तारीख को बदल दिया है. अब यहां 4 दिसंबर को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे. निर्वाचन आयोग ने बताया है कि निर्वाचन आयोग ने बताया, ”मिजोरम के लोगों के लिए रविवार का विशेष महत्व है. इस वजह से तारीख में बदलाव किया गया है. तारीख बदलने को लेकर हमसे कई लोगों ने कहा था.”
बता दें कि मिजोरम में ईसाई समुदाय की तादात करीब 87 फीसदी है और 3 दिसंबर को ईसाई समुदाय का त्योहार भी है. इसके चलते नतीजे की तारीख में बदलाव किया गया है. लोगों ने मांग की थी तीन दिसंबर को हमारे यहां त्योहार है इसलिए नतीजों को किसी और दिन घोषित किए जाए.
7 नवंबर को हुआ था मतदान
मिजोरम में 40 विधानसभा सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान किया गया था. वहीं चुनाव आयोग ने पहले सभी राज्यों के नतीजों के लिए 3 दिसंबर की तारीख को चुना था. लेकिन अब मिजोरम को छोड़कर 4 राज्यों (मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना) के नतीजे 3 तारीख को ही घोषित किए जाएंगे.
GE to MLA, 2023 atana vote chhiar hun tura ruat December ni 3, 2023 (Pathianni) chu Election Commission of India (ECI) chuan December ni 4, 2023 (Thawhtanni) ah a sawn. pic.twitter.com/EfFU6FwNaT
— Chief Electoral Officer #Mizoram (@ceomizoram) December 1, 2023
मिजोरम में किसकी हो रही जीत
जन की बात सर्वे के मुताबिक, यहां पर मिज़ो नेशनल फ्रंट को 14 सीट मिल सकती हैं. वहीं ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट को सबसे ज्यादा 15 से 25 सीट मिल सकती हैं. इसके अलावा कांग्रेस को 5 से 9 तो बीजेपी को 0 से 2 सीट मिल सकती हैं. इसके अलावा एबीपी न्यूज सी वोटर के हिसाब से यहां सबसे ज्यादा सीटें मिज़ो नेशनल फ्रंट को मिल रही हैं. उसे 15 से 21 सीटें, ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट को 12 से 18 सीट, कांग्रेस को 2 से 8 और बीजेपी का खाता नहीं खुल रहा है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.