Bharat Express

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन ने PM मोदी के साथ गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में टेका मत्था

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन इन दिनों भारत के दौरे पर हैं. सोमवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नई दिल्ली के गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब का दौरा किया.

Pm Modi and luxon

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन इन दिनों भारत के दौरे पर हैं. इस दौरे के दौरान, उन्होंने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नई दिल्ली के ऐतिहासिक गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब का दौरा किया. प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री लक्सन ने गुरुद्वारे में मत्था टेका और सिख समुदाय की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को सम्मान दिया. गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब सिख धर्म के इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थल है.

प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत और रायसीना डायलॉग की चर्चा

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन का स्वागत किया. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन का दिल्ली में स्वागत करना मेरे लिए खुशी की बात है. यह भी खुशी का विषय है कि ऐसे युवा और गतिशील नेता इस साल के रायसीना डायलॉग में मुख्य अतिथि होंगे. आज हमने भारत-न्यूजीलैंड मैत्री से संबंधित महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर विस्तृत चर्चा की.”

भारत-न्यूजीलैंड द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की दिशा में कदम

एक अन्य पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, “प्रधानमंत्री लक्सन और मैंने अपने देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा संबंधों को और मजबूत करने पर सहमति जताई है. हम व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने, डेयरी, खाद्य प्रसंस्करण, फार्मास्यूटिकल्स, नवीकरणीय ऊर्जा, शिक्षा, बागवानी और अन्य क्षेत्रों में मिलकर काम करने के लिए भी उत्सुक हैं.”

क्रिस्टोफर लक्सन की पहली आधिकारिक यात्रा

यह यात्रा न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है, जो रविवार से पांच दिन की यात्रा पर हैं. यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर हो रही है और 20 मार्च तक चलेगी. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत और न्यूजीलैंड के बीच दीर्घकालिक संबंधों को मजबूत करना और दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ाना है.


इसे भी पढ़ें- PM मोदी ने अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक गबार्ड से की मुलाकात, भेंट किया गंगाजल, तो रिर्टन में मिली तुलसी की माला


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read