संसद में मल्लिकार्जुन खड़गे
Mallikarjun Kharge: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कुत्ते वाले विवादित बयान को लेकर संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह हंगामा मचा हुआ है. बीजेपी की ओर से केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मल्लिकार्जुन खड़गे की बयान की निंदा की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष और राज्य सभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे 10 बार से सांसद हैं, इतने सालों का राजनीतिक अनुभव रखने वाले खड़गे (Mallikarjun Kharge) से इस तरह की अभद्र भाषा की उम्मीद नहीं थी.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने सोमवार को बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि आजादी की लड़ाई में कई कांग्रेस नेताओं ने अपनी जान दी, लेकिन बीजेपी वालों के घर से आजादी की लड़ाई में एक कुत्ता भी नहीं मरा. उन्होंने कहा कि देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने अपनी जान की कुर्बानी दी. इस दौरान खड़गे ने सरकार पर कई सवाल भी उठाए.
शेर की तरह बात करते हैं, लेकिन चलना चूहे जैसा है- खड़गे
खड़गे ने देश की सीमा पर जवानों के शहीद होने के मुद्दे पर कहा कि सरहद पर हमारे 20 जवान शहीद हो गए और मोदी जी 18 बार चीन के शी जिनपिंग से मिल चुके हैं. आप मिलते रहे हैं, लेकिन हम कहें चर्चा के लिए तो चर्चा के लिए तैयार नहीं हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सदन में एक पेज की स्टेटमेंट देकर चले गए. इस दौरान खड़गे ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि बाहर तो शेर की तरह बात करते हैं, लेकिन चलना चूहे जैसा है.
#Alwar #मालाखेड़ा में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा,#कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का संबोधन, कहा-'आज भारत और चीन बॉर्डर पर क्या स्थिति है, इसके बारे में कोई बोलने को तैयार नहीं.#BharatJodoYatra @RahulGandhi @kharge @INCIndia
@INCRajasthan #rahul_gandhi #BharatExpress pic.twitter.com/m0gzGu6NBb— Bharat Express (@BhaaratExpress) December 19, 2022
ये भी पढ़ें : Tawang Clash: तवांग झड़प पर विपक्ष का राज्यसभा से वॉकआउट, खड़गे बोले- चीन हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा है, कब करेंगे हम चर्चा?
क्या आपके रावण की तरह 100 मुख हैं ?- खड़गे
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुजरात में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए रावण तक का जिक्र कर दिया था. उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी हर वक्त अपनी बात करते हैं. हर मुद्दे पर कहते हैं कि मोदी की सूरत को देखकर वोट दें. मल्लिकार्जुन ने सवाल करते हुए कहा था कि ‘तुम्हारी सूरत कितनी बार देखें. पार्षद चुनाव में तुम्हारी सूरत देखें, विधानसभा चुनाव में भी तुम्हारी सूरत देखें, लोकसभा चुनाव में भी तुम्हारी सूरत देखें. हर जगह आपका ही चेहरा देखें, कितने चेहरे हैं आपके, क्या आपके रावण की तरह 100 मुख हैं ?
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.