दिल्ली मेट्रो में लड़की के डांस करने का वीडियो वायरल (फोटो ट्विटर)
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के अंदर से अचानक अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. आज कल सोशल मीडिया पर ‘रील्स मेनिया’ का यह शब्द काफी ज्यादा ट्रेंड करता है. युवा पीढ़ी इस समय काफी ज्यादा रील्स मेनिया से प्रभावित है. रील्स बनाने के लिए आज की युवा पीढ़ी कहीं भी जाने को तैयार हो जाती है. वहीं अब युवाओं ने रील्स बनाने के लिए सार्वजनिक जगहों को चुन लिया है, जिसमें परिवहन भी शामिल हैं.
हाल ही में, मेट्रो ट्रेन (Delhi Metro Train) के डिब्बों के अंदर रील रिकॉर्ड करने की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है, जिसके बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है.
लड़की डांस करते हुए वीडियो वायरल
हाल ही में दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की डांस करती हुई नजर आ रही हैं. वीडिया में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मेट्रो के अंदर काफी ज्यादा भीड़ है और वह लड़की इस बीच अपनी रील्स बनाना शुरू कर देती है. लड़की नारंगी कलर के कपड़े पहन रखे हैं और वह खुलेआम मेट्रों में डांस करना शुरू देती है. जिससे मेट्रो में बैठे लोगों का ध्यान भटक जाता है. युवाओं की ऐसी हरकतों से लोगों का ध्यान भटक जाता है. क्योंकि कुछ लोग संगीत सुनना पसंद करते हैं, वहीं अन्य किताब पढ़कर समय बिताना पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें- “प्यार का कोई धर्म, जाति या पंथ नहीं होता, अगर मैं पुरुष हूं तो….” समलैंगिक विवाह के समर्थन में आए अभिषेक बनर्जी
हाल ही में कई महानगरों में इन दिनों डांस रील काफी ट्रेंड में हैं और कुछ ही समय में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. यहां हम एक ऐसा ही वीडियो लेकर आए हैं जिसमें एक लड़की मेट्रो में सफर के दौरान डांस करती नजर आ रही है और दूसरा अपनी दोस्त की परफॉर्मेंस रिकॉर्ड कर रही है.
Ye kya hai ? 🤔🤔@OfficialDMRC@DCP_DelhiMetro pic.twitter.com/M6wTr59e1R
— Major D P Singh (@MajDPSingh) March 2, 2023
दिल्ली मेट्रो ने जारी किया संदेश
लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस समय लड़की के वीडियो उसके दोस्त के साथ-साथ कई लोग रिकॉर्ड कर करते हुए नजर आ रहै हैं. लड़की के ऐसा करने पर कई लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. वहीं अब डीएमआरसी ने सार्वजनिक संदेश जारी किया है. इस संदेश में लिखा है कि “यात्रा करो, परेशान मत करो” और साथ में एक ग्राफिक है, जिसमें कहा गया है, “दिल्ली मेट्रो में यात्री बनो, उपद्रवी नहीं.