केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
Piyush Goyal: राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के बिहार वाले बयान को लेकर जमकर हंगामा हुआ. जिसके बाद बिहार के सभी सांसदों ने गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया था. हालांकि, पीयूष गोयल ने अब अपना बयान वापस ले लिया है. उन्होंने कहा कि उनका बिहार या वहां के लोगों का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था. इससे अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो वो अपना बयान वापस लेते हैं.
राज्यसभा में पीयष गोयल ने बिहार को लेकर टिप्पणी की थी. जिसके बाद सियासी बवाल छिड़ गया था. दरअसल, सांसद मनोज झा जब बुधवार को राज्यसभा में अपना भाषण दे रहे थे. तब पीयूष गोयल ने कहा था ‘इनका बस चले तो देश को बिहार बना दें.’ मनोज झा ने उनकी इस टिप्पणी का कड़ा विरोध करते हुए कहा ‘आप मुझ पर टिप्पणी कर लें, लेकिन मेरे राज्य बिहार को लेकर ऐसी टिप्पणी ना करें.’
‘पीयूष गोयल के बयान के बाद हुआ हंगामा’
पीयूष गोयल के इस बयान के बाद राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. कई नेताओं ने उनकी इस टिप्पणी पर माफी की मांग की. इस को लेकर संसद भवन में गांधी प्रतिमा के सामने विपक्ष के नेताओं ने धरना तक दिया. जिसके बाद मंत्री पीयूष गोयल घिरते हुए नजर आ रहे थे. तो अब उन्होंने अपना बयान वापस लेने का फैसला किया. उन्होंने सदन में कहा, ‘मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि मेरा बिहार या वहां के लोगों का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था. इससे अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मैं अपना बयान तुरंत वापस लेता हूं.’
गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन में बीजेपी के सांसदों को छोड़कर कांग्रेस, आरजेडी, जेडीयू, लेफ्ट और शिवसेना सहित कई पार्टियों के सांसदों ने इसमें हिस्सा लिया और केंद्रीय मंत्री से माफी की मांग की.
तेजस्वी यादव ने की मांफी की मांग
वहीं, इस मामले पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी पीयूष गोयल के बयान पर माफी की मांग की. राष्ट्रीय जनता दल ने ट्वीट किया, ‘केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का सदन में यह कथन दुर्भाग्यपूर्ण, दंभपूर्ण, पूर्वाग्रह और एलिटिज़्म से भरा है. यह भाजपा के राष्ट्रवादी ढोंग की भी पोल खोलता है. इसके लिए केंद्र सरकार और पीयूष गोयल समस्त बिहार से माफी मांगें.’
– भारत एक्सप्रेस