Bharat Express

“जब हमारी आस्थाओं पर हमले हो रहे थे, हमारी पहचान मिटाने की… तब”, संत रविदास मंदिर के शिलान्यास के बाद बोले PM मोदी

Sant Ravidas Mandir Shilanyans: पीएम मोदी ने यहां  बड़तूमा में करीब 100 करोड़ की लागत से बन रहे संत रविदास के भव्य मंदिर की आधारशिला रखी.

पीएम मोदी संत रविदास मंदिर की रखी आधारशिला

PM Narendra modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को मध्यप्रदेश में पहुंच चुके हैं. यह उनका पिछले पांच महीने में पांचवा दौरा है. पीएम मोदी ने यहां  बड़तूमा में करीब 100 करोड़ की लागत से बन रहे संत रविदास के भव्य मंदिर की आधारशिला रखी. यह मंदिर सागर जिले की 14वीं सदी के कवि एवं समाज सुधारक संत रविदास को समर्पित है. रविदास मंदिर का शिलान्यास करने के बाद पीएम ने विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अमृत काल में हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी विरासत को आगे बढ़ाएं और अतीत से सीखें.

पीएम ने आगे कहा कि, “जब हमारी आस्थाओं पर हमले हो रहे थे, हमारी पहचान मिटाने के लिए पाबंदियां लगाई जा रही थीं, तब रविदास जी ने मुगलों के कालखंड में कहा था- पराधीनता सबसे बड़ा पाप है. जो पराधीनता को स्वीकार कर लेता है, जो लड़ता नहीं है, उससे कोई प्रेम नहीं करता. उन्होंने समाज को अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने का हौसला दिया था.” पीएम मोदी ने रविदास जी के दोह भी बताया- ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिलै सबन को अन्न, छोट बड़ों सब से, रैदास रहें प्रसन्न. इसके बाद पीएम ने कहा कि आजादी के अमृतकाल में हम देश को गरीबी-भूख से मुक्त करने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं.

‘आपका दर्द समझने के लिए किताबें ढूंढने की जरूरत नहीं’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि कोविड महामारी के दौरान मैंने तय किया कि मैं गरीबों को भूखा नहीं सोने दूंगा. कोरोना के समय पूरी दुनिया की व्यवस्थाएं चरमरा गईं थीं. कहा जा रहा था कि ऐसी आपदा 100 सालों के बाद आई है. तब  मैंने कहा था कि किसी को भी खाली पेट सोने नहीं दूंगा. मैं भली-भांति जानता हूं कि भूखे रहने की तकलीफ क्या होती है. आपका दर्द समझने के लिए मुझे किताबें ढूंढने की जरूरत नहीं है.

मुफ्त राशन उपलब्ध कराया

पीएम ने आगे बताया कि हमने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण शुरू की. अन्न योजना और 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया और आज पूरी दुनिया हमारे प्रयासों की सराहना कर रही है.

यह भी पढ़ें- दक्षिण भारत में PM मोदी और राहुल गांधी का महामुकाबला! जानिए, कांग्रेस सांसद के वायानाड दौरे के क्या हैं असली मायने

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest