Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक अगले साल यानी 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद मंदिर में श्रीराम लला की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शांमिल होंगे. बुधवार को उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि निर्माण की समिति के सदस्यों से मुलाकात की है. इसके बाद सामने आई जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 22 जनवरी को अयोध्या के भव्य श्रीराम मंदिर में आयोजित रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे.
बता दें कि आज बुधवार को राम जन्म भूमि निर्माण समिति के सदस्यों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात हुई है. इस मुलाकात में समिति के अध्यक्ष चंपत राय, नृपेन्द्र मिश्रा, गोविंद गिरी समेत 4 लोग शामिल रहे. इन्होंने पीएम मोदी से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया था जिसे पीएम मोदी ने स्वीकार किया है.
जय सियाराम!
आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है। अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे। उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है।
मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा… pic.twitter.com/rc801AraIn
— Narendra Modi (@narendramodi) October 25, 2023
यह भी पढ़ें-दिल्ली सरकार ने मंत्रियो के विभागों में किया बड़ा बदलाव, इन मंत्रियों के डिपोर्टमेंट में हुआ उलटफेर
पीएम मोदी ने दी जानकारी
इस मुलाकात को लेकर पीएम मोदी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर एक्स पर लिखा कि यह उनका सौभाग्य है कि वह इस ऐतिहासिक अवसर के गवाह बनेंगे. पीएम ने ट्रस्ट के सदस्यों से मुलाकात की फोटो भी शेयर की. गौरतलब है कि प्राण प्रतिष्ठा के एक भव्य समारोह के दौरान भगवान राम की मूर्ति स्थापित की जाएगी.
यह भी पढ़ें-Rajasthan Chunav: 500 रुपये में गैस सिलेंडर और महिलाओं को 10,000 रुपये सालाना सम्मान, गहलोत की 2 गारंटी
#WATCH | General Secretary of Sri Ram Janambhoomi Trust Champat Rai on meeting PM Narendra Modi and confirming January 22, 2024 as the date of installation of Lord Ram idol in the Garbhagriha of the Ram Mandir in Ayodhya, Uttar Pradesh. pic.twitter.com/wBtWetiNW6
— ANI (@ANI) October 25, 2023
पीएम मोदी ने ही किया था शिलान्यास
पीएम मोदी के पोस्ट से इतर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बताया है कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री रामलला सरकार के श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा दिनांक 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा की जाएगी. बता दें कि 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद जीत हिंदू पक्ष की हुई थी. ऐसे में सैकड़ों सालों का श्रीराम मंदिर की कल्पना अगले कुछ महीनों में सार्थक होने वाली है.
-भारत एक्सप्रेस