Bharat Express

Bihar Hooch Tragedy: बिहार में जहरीली शराब ने फिर मचाया तांडव? सिवान में चार लोगों की मौत, बढ़ सकता है मौतों का आंकड़ा!

Bihar: डीएम अमित कुमार पांडेय ने बताया कि सीवान के नबीगंज के बाला में तीन लोगों की मौत हुई है तथा सात लोग पीड़ित हैं. जिनका इलाज करवाया जा रहा है.

Siwan news

सिवान में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत (फोटो प्रतीकात्मक)

Bihar Hooch Tragedy: बिहार में भले ही सरकार ने शराबबंदी कर रखी हो, लेकिन राज्य में जहरीली शराब पीने से लोगों की होने वाली मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. बिहार के सिवान जिले में रविवार को चार लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. हालांकि प्रशासन अभी तीन लोगों की मौत की पुष्टि कर रहा है. आशंका जताई जा रही है कि इन सभी की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है.

सिवान के जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने बताया कि,”सिवान के नबीगंज के बाला में तीन लोगों की मौत हुई है और सात लोगों की हालत गंभीर बताई जताई जा रही है जिनका इलाज करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा”.

लगातार बढ़ रहा है मौत का आंकड़ा

वहीं इस मामले पर ग्रामीणों का कहना है कि सबसे पहले मौत नरेश राउत नाम के युवक की हुई थी. जिसका गांव में ही दाह संस्कार कर दिया गया. बाद में जब कुछ और लोगों की तबीयत बिगड़ी तो गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सभी बीमारों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान एक शख्स की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-     INS Vagir: भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल हुई साइलेंट किलर ‘सैंड शार्क’, सबमरीन की ताकत से दुश्मनों के उड़ जाएंगे होश, जानिए इसकी खासियत

अस्पताल के मुख्य गेट को प्रशासन ने किया बंद

खबरों के मुताबिक, प्रशासन ने पत्रकारों को पीड़ित और परिजनों से बात करने पर रोक लगा दी है. सदर अस्पताल के मुख्य गेट को भी प्रशासन ने बंद करा दिया है. अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. वहीं, इस मामले में पीजीआरओ अभिषेक चंदन ने कहा कि तबीयत कैसे बिगड़ी है इसकी अभी जानकारी नहीं है. शव के पोस्टमार्टम के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा.

इससे पहले बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब से मरने वालों का आकंड़ा 73 तक पहुंच गया था. आपको बता दें कि छपरा जिले के अलावा सीवान और बेगूसराय में भी जहरीली शराब से हुई मौतों की वजह से कोहराम मचा था.

– भारत एक्सप्रेस

 

 

Bharat Express Live

Also Read

Latest