Bharat Express

रामनवमी पर गुजरात-बंगाल समेत कई राज्यों में हिंसा, पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, 74 गिरफ्तार, CCTV की मदद से की जा रही उपद्रवियों की पहचान

Howrah Violence: हावड़ा हिंसा मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभी तक कुल 36 लोगों को गिरफ्तार किया है. रामनवमी की शोभायात्रा काजीपाड़ा से गुजरी तो हंगामा शुरू हो गया. जिसके बाद कई वाहनों में आग लगा दी गई थी.

Ram Navami Violence

रामनवमी पर उपद्रव करने वालों पर पुलिस का एक्शन (फोटो pti )

Rama Navami Violence: देशभर में बीते दिन रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. कई राज्यों में जुलूस और शोभायात्रा भी निकाली गईं. लेकिन इस दौरान कई राज्यों से हिंसा, आगजनी, तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आईं. गुजरात, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में झड़प की कई तस्वीरें देखने को मिली. इसके अलावा दिल्ली और यूपी से भी माहौल खराब करने की कोशिश की कई.

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) से बात करते हुए कहा कि, “वडोदरा में रामनवमी के जुलूस के दौरान फतेहपुरा और कुंभरवाड़ा इलाके में पथराव किया गया. करीब 15-17 लोग पकड़े गए हैं. सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है. अतिरिक्त बल वडोदरा भेजा गया है. पत्थरबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.”

‘हमला करने के लिए अनधिकृत मार्ग क्यों चुना’ ?

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में भी जुलूस के दौरान अचानक से हिंसा भड़क गई. उपद्रवियों ने कई वाहनों में आग लगा दी. हिंसा के वीडियो भी सामने आए. जो वाकयी में डराने वाले थी. प्रदेश में हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) से बात करते हुए कहा कि “उन्होंने मार्ग क्यों बदल दिया? विशेष रूप से एक समुदाय को टारगेट करने और हमला करने के लिए अनधिकृत मार्ग क्यों चुना? यदि वे मानते हैं कि वे दूसरों पर हमला करेंगे और कानूनी हस्तक्षेपों के माध्यम से राहत प्राप्त करेंगे, तो उन्हें पता होना चाहिए कि जनता एक दिन उन्हें अस्वीकार कर देगी. जिन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. बीजेपी कार्यकर्ताओं में लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाने की हिम्मत कैसे होती है?”

यह भी पढ़ें-  Ram Navami 2023: रामनवमी पर मुस्लिम महिलाओं ने उतारी भगवान राम की आरती, बोलीं- “धर्म बदलने से न पूर्वज बदल सकते हैं, न ही मातृभूमि”

हिंसा करने वाले उपद्रवियों पर ताबड़तोड़ एक्शन

हावड़ा हिंसा मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभी तक कुल 36 लोगों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों ने बताया कि रामनवमी की शोभायात्रा काजीपाड़ा से गुजरी तो हंगामा शुरू हो गया. कई दुकानों में तोड़फोड़ और वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस हिंसा में शामिल और आरोपियों की भी तलाश कर रही है. वहीं तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने बाहर के लोगों को ले आकर यहां हंगामा किया है. हिंसा की घटना के बाद शुक्रवार को इलाके में पुलिस तैनात की गई है.

वहीं अगर सभी राज्यों में हिंसा की बात की जाए तो कुल 22 लोग इसमें गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं पुलिस ने अब तक एक्शन लेते हुए 74 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read