Bharat Express

Umesh pal murder case: अतीक की फरार पत्नी शाइस्ता को पकड़ने में जुटी पुलिस, फोटो जुटाकर बनवा रही स्केच

Shaista Parveen Sketch: पुलिस के पास उसकी जितनी भी तस्वीरें हैं उसमें शाइस्ता का चेहरा ढका हुआ है. पुलिस अब उसके हुलिए के आधार पर स्केच बनाकर उसका पोस्टर तैयार करेगी.

Atiq Ahmed and his wife

अतीक अहमद और उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन (फोटो सोशल मीडिया)

Shaista Parveen Poster: उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है. इसके लिए पुलिस ने उसको पकड़ने के लिए नया प्लान तैयार किया है. इस प्लान के तहत पुलिस शाइस्ता परवीन की स्केच तैयार करा रही है.

दरअसल पुलिस के पास या सोशल मीडिया पर उसकी जितनी भी तस्वीरें हैं उसमें शाइस्ता (Shaista Parveen) का चेहरा ढका हुआ है. पुलिस अब उसके हुलिए के आधार पर स्केच बनाकर उसका पोस्टर तैयार करेगी और फिर उसके पोस्टर को सोशल मीडिया समेत सार्वजनिक जगहों लगाएगी.

नकाबकोश चेहरे के साथ शाइस्ता को खोजने में परेशानी

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को माफिया डॉन अतीक अहमद (Atique Ahmed) की नकाबकोश पत्नी शाइस्ता को पहचान ने में काफी दिक्कत हो रही है. इसलिए पुलिस उसका पूरे चेहरे की साफ तस्वीर बनाने के तैयारी कर रही है. पुलिस के लिए बिना नकाब के भी शाइस्ता को पहचान पाना भी मुश्किल हो सकता है. इसलिए पुलिस उसके पोस्टर को तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म समेत सार्वजनिक जगहों पर लगाएगी. पुलिस के इस फैसले से शाइस्ता को ढूंढने में काफी आसानी होगी.

बता दें कि उमेश पाल (Umesh Pal) की हत्या के मामले में अतीक अहमद के साथ-साथ उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन भी पुलिस की रडार पर है. शाइस्ता पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया है.

यह भी पढ़ें-  Bihar: यूट्यूबर मनीष कश्यप ने किया सरेंडर, घर पर शुरू हुई थी कुर्की की कार्रवाई, EOW करेगी पूछताछ

शाइस्ता परवीन पर क्या है आरोप ?

अभी तक की पुलिस की जांच में माफिया अतीक पर आरोप है कि उसने अतीक के शूटरों से पूरा तालमेल बैठाया कि घटना को कैसे अंजाम तक पहुंचाना है. उस पर शूटरों को जानकारी देने, उन्हें रुपये देने और प्लान के मुताबिक वारदात के बाद कैसे भागना है इसकी पूरी प्लानिंग उसने शूटरों तक पहुंचाई थी. इसके अलावा उसने पुलिस से बचने के लिए अपने ही बेटे असद से शूटरों के लिए 16 मोबाइल फोन और 16 सिम कार्ड खरीदवाए और इन्हें शूटरों तक पहुंचाया था.

पुलिस की जांच के मुताबिक, शाइस्ता परवीन ने ही अतीक, असद और अशरफ की प्लानिंग को कामयाब कराने में अहम रोल निभाया है.वहीं पुलिस को सीटीवी फुटेज में शाइस्ता अतीक के शूटर साबिर के साथ जाती हुई दिखी थी.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read