Bharat Express

Pravasi Bhartiya Sammelan: स्वागत से अभिभूत हुए प्रवासी भारतीय, बोले- वतन लौट आने को दिल करता है

Pravasi Bhartiya Sammelan. इंदौर में चल रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन मेंं पधारो म्हारे घर अभियान के तहत होम स्टे कर रहे मेहमानों से सीएम ने मुलाकात कर कहा-मेहमान जो हमारा होता है वो जान से प्यारा होता है.

cm shivraj

Pravasi Bhartiya Sammelan: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में इन दिनों प्रवासी भारतीय सम्मेलन जारी है मेहमान ‘पधारो म्हारे घर’ अभियान के तहत होम स्टे कर रहे हैं. जिसमें आए प्रवासी भारतीयों से मिलने खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान उनके होम स्टे पहुंच गए. इस दौरान उनसे सीएम ने कहा मेहमान जो हमारा होता है वो जान से प्यारा होता है. सीएम ने पहले मेजबानों से बात की जिसके बाद  उन्होंने मेहमानों का एक-एक कर स्वागत किया. इन प्रवासी में कोई न्यूजीलैंड से आया था, कोई ऑस्ट्रेलिया से, कोई यूक्रेन से, कोई दक्षिण अफ्रीका से, कोई लंदन से, कोई अमेरिका से ये सभी मेहमान चलाए गए एक अभियान के जरिए लोगों को घरों में स्टे कर रहे हैं.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के आनंदा कॉलोनी में बी. के. झवर के निवास पर अपनी पत्नी के साथ पहुंचकर वहां “पधारो म्हारे घर” कार्यक्रम के तहत कॉलोनी वासियों के घरों में रुके हुए प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की. साथ ही सीएम शिवराज ने पहले मेजबानों से बात की जिसके बाद मेहमानों का एक-एक कर स्वागत किया. सीएम ने बताया कि मेरी सोच थी कि जो भी प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आ रहे हैं, उन्हें होटल की बजाय लोगो के घरों में रुकवाया जाए ताकि उन्हें एक पारिवारिक अनुभूति हो सके और पधारो म्हारे घर के जिरए हमने इस सोच को मूर्त रूप दिया है.

प्रवासी ने जाहिर की खुशी

इस दौरान सीएम ने स्टे होम में ठहरे लोगों के विचार और अनुभव को भी जाना. एक प्रवासी भारतीय महिला ने कहा जब मैं इंदौर आ रही थी. तो काफी डरी हुई थी, मुझे कई लोगों ने घर में रुकने से मना भी किया था, लेकिन जब मैं रात को 3 बजे एयरपोर्ट गई और देखा कि मैं जिनके घर जा रही हूं. वो होस्ट मेरे लिए पूरी रात से एयरपोर्ट पर ही खड़े हैं. उन्होंने मुझे एयरपोर्ट पर रिसीव किया और आधी रात को ही वो मुझे इंदौर का राजवाड़ा दिखाने लेकर गए. जब आधी रात को मैं उनके घर गई तो उन्होंने मेरा ढोल-धमाके से मेरा स्वागत किया. उनका ऐसा स्वागत देखकर मैं अभिभूत हो गई.

प्रवासी भारतीयों ने इंदौर की तारीफ

भारत आए प्रवासियों ने इंदौर की स्वच्छता, सजावट, सड़कों, साफ-सफाई, इंदौर के खानपान, अपनेपन और अतिथि सत्कार की जमकर तारिफ की. उन्होंने कहा पधारो म्हारे घर के जरिए हम लोग वर्षों के लिए आपस में दिल से जुड़ चुके हैं. यह अपनापन हम कभी नहीं भुला पाएंगे.

Bharat Express Live

Also Read

Latest