बीजेपी नेत्री के बेटे पर बम से हमला (ट्विटर)
Prayagraj: यूपी के प्रयागराज से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां बीजेपी की महिला नेता विजयलक्ष्मी चंदेल के बेटे पर जानलेवा हमला हुआ है. जिला मंत्री विजयलक्ष्मी के बेटे विधान सिंह की गाड़ी पर बाइक सवार बदमाशों ने बम से हमला कर दिया. जिसका सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला प्रयागराज के झूसी इलाके की आवास विकास कॉलोनी का बताया जा रहा है.
वायरल हो रहे सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि कैसे बाइक सवार लोग इस वारदात को अंजाम दे रहे हैं. एक सफेद रंग की गाड़ी है. जिसमें विधान (बेटा) और उसके साथी गाड़ी के अंदर ही मौजूद थे. उसी समय दो बाइक पर सवार बदमाशों ने कार पर दो बमों से हमला कर दिया. जिसके बाद फरार हो गए.
कार हुई क्षतिग्रस्त, बेटा सुरक्षित
जानकारी के मुताबिक, बम से हमले में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन बेटे की जान हादसे में बाल-बाल बच गई. वह पूरी तरह से सुरक्षित है. आरोप है कि कौशांबी में तैनात कांस्टेबल शिव बचन यादव के बेटे शिवम यादव से महिला नेत्री के बेटे विधान का कुछ दिनों पहले विवाद हुआ था. हालांकि कांस्टेबल और उसके बेटे ने बीजेपी नेता से माफी मांग ली थी. लेकिन अब कांस्टेबल के बेटे ने अपने साथियों के साथ उस हमला कर दिया.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक बार फिर बमबाजी की घटना से हड़कंप मच गया है।
यहां बीजेपी की महिला नेता विजय लक्ष्मी चंदेल के बेटे पर बम से जानलेवा हमला किया गया है, हमलावरों ने महिला नेता के बेटे की गाड़ी पर दो बार बम फेकें…
घटना का CC TV फुटेज 👇👇 pic.twitter.com/x04RgaCYe8— आनन्द कालरा ( सनातनी ) (@anandkalra69) April 7, 2023
बीजेपी नेत्री ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
महिला नेता विजयलक्ष्मी चंदेल बीजेपी की जिला मंत्री हैं. इसके साथ ही वो थाना पुर ग्राम सभा में ग्राम प्रधान भी हैं. उनका 20 साल का बेटा विधान सिंह गुरुवार को रात 8:00 बजे अपनी मौसी के घर गया था. तभी इस घटना को अंजाम दिया गया. बीजेपी नेत्री ने इस मामले में झूसी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले की आगे की जांच में जुट गई है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.