Bharat Express

राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में की जनसभा, बोले- मैं झूठे वादे नहीं करता, जो कहता हूं वही करता हूं

Rahul Gandhi In chhattisgarh: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में हैं. यहां वह अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने आए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कांग्रेस की बड़ाई की.

rahul gandhi

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी.

Rahul Gandhi vs Narendra Modi: कांग्रेस के अगुआ राहुल गांधी ने आज छत्तीसगढ़ में एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ’15 लाख रुपये’ वाले जुमले को लेकर तंज कसा. राहुल गांधी ने कोंडागांव में कहा, “मोदीजी बड़े-बड़े वादे करते हैं. उन्‍होंने सभी के खातों में 15 लाख डालने की बात की थी. एक वादा उन्होंने पूरा नहीं किया. सुनिए.. मगर मैं झूठे वादे नहीं करता, मैं जो कहता हूं वही करता हूं.”

राहुल गांधी आगे बोले- हमने पहले धान के लिए कहा था कि छत्तीसगढ़ राज्य के किसानों को 2500 प्रति क्विंटल दाम मिलेगा और आज वही धान 2640 प्रति क्विंटल मिल रहा है. और अब ये कुछ ही समय में 3 हजार हो जाएगा. ये आपकी सरकार है, कांग्रेस आपके लिए काम करती है, अडानी जैसे अरबपतियों के लिए नहीं.
कोंडागांव में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दो तरह की सरकारों का जिक्र किया.

राहुल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “भाइयों-बहनों…सरकारें दो तरह की होती हैं एक सरकार होती है जो गरीबों, किसानों, बेरोजगार युवाओं को मदद करने में अपनी शक्ति लगा देती है. दूसरी सरकार होती है जो चुने हुए अरबपतियों, अडानी जैसे लोगों को मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ती. आपको कौन सी सरकार चाहिए…? आपको जनसेवा करने वाली सरकार ही तो चाहिए.”

Image

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में किए 6 चुनावी वादे

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की जनसभा के दौरान कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में 6 चुनावी वादे किए. कांग्रेसी नेताओं ने कहा- राज्य में दोबारा सरकार बनते ही सरकारी स्कूलों में केजी से लेकर पीजी तक की पढ़ाई मुफ्त कर दी जाएगी. इससे सभी वर्ग के छात्रों को फायदा मिलेगा. कांग्रेसियों ने वादा करते हुए कहा कि हमारी सरकार बनते ही जातिगत जनगणना शुरू कर दी जाएगी. साथ ही तेंदूपत्ता का सालाना बोनस 4 हजार रुपए कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़िए: MP Elections: नहीं भाया AAP का प्यार…6 दिन बाद ही छोड़ दी ‘झाडू’, फिर कांग्रेस में की ‘घर वापसी’, जानें कौन हैं रामपाल सिंह?

2 दिवसीय दौरे पर राहुल, बस्तर में 2 रैलियां

कांग्रेस के एक नेता ने बताया- राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. उन्‍होंने बस्तर में दो बड़ी रैलियां की हैं. सबसे पहले राहुल ने उत्तर बस्तर की भानुप्रतापपुर सीट और फिर कोंडागांव के फरसगांव में आमसभा को संबोधित किया. जहां राहुल ने कहा- कांग्रेस गरीबों के लिए काम करती है, लेकिन बीजेपी गरीबों का पैसा अडाणी को दो रही है. वहीं, कांग्रेस ने कहा कि हम सरकार बनते ही केजी से पीजी तक पढ़ाई फ्री कराएंगे और राज्‍य में जातिगत जनगणना भी कराएंगे.

— भारत एक्सप्रेस

Also Read