पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी (फोटो ANI)
Weather Update: राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. बीते गुरुवार को ठंड से थोड़ी राहत मिली थी. दिन में निकली हल्की धूप ने लोगों की राहत की सांस दी थी. लेकिन आज 30 दिसंबर को तापमान रोजाना की तरह 7 से 8 डिग्री सेल्सिअस बना हुआ है. दिल्ली में सुबह के समय कोहरा थोड़ा कम था. इसके अलावा कुछ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है. हिमाचल के लाहौल-स्पीती में बर्फबारी हो रही है. इसी के चलते मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं का कहर देखने को मिल रहा है. दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में बर्फीली हवा ने सिरदर्द बढ़ाया हुआ है.
हिमाचल के लाहौल स्पीती वैली में गुरुवार यानी 29 दिसंबर को बर्फबारी देखी गई थी. स्थिति को देखते हुए कुल्लू पुलिस ने एक ए़डवायजरी जारी की है. एडवायजरी के मुताबिक पर्यटकों को सोलंग वैली, अटल टनल और सिसु की ओर जाने से मना किया गया.
न्यू ईयर से अलर्ट जारी
राजधानी में 30 दिसंबर को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया और अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. दिल्ली में अभी दो दिनों से कड़ाके की ठंड में राहत है. मौसम विभाग ने 1 जनवरी से अलर्ट जारी किया है. वहीं आज कोहरे से राहत है. लेकिन 31 दिसंबर को फिर से कोहरा होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली सहित पूरा उत्तर भारत अभी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में है.
ये भी पढ़ें- Heeraben: PM मोदी की मां हीरा बा के निधन पर दिग्गज नेताओं ने जताया दुख, जानिए क्या कहा
पंजाब और चंडीगढ़ में छाया घना कोहरा
मौसम के मुताबिक, पंजाब और चंडीगढ़ में घना कोहरा छाए रहने की संभावनाएं हैं. आने वाले तीन से चार दिन सुबह के समय दिल्ली, चंडीगढ़ और हरियाणा में घने से घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. वहीं विभाग ने एक से दो जनवरी को शीत लहर चलने और सर्द दिन रहने का येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है.
श्रीनगर में हुई बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मौसम की पहली बर्फबारी हुई है. इसके साथ ही बारिश भी देखने को मिली. वहीं, उत्तरी कश्मीर के बारामूला शहर में आज बर्फबारी हुई. इसका वीडियो भी सामने आया है.
#WATCH जम्मू-कश्मीर: उत्तरी कश्मीर के बारामूला शहर में आज बर्फबारी हुई।#SNOWFALL pic.twitter.com/svo6PTpGdB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 29, 2022
दिल्ली आने वाली 14 ट्रेनें लेट
रेलवे के अनुसार, अन्य इलाकों में घना या बहुत घना कोहरा छाए रहने की वजह से दिल्ली आने वाली 14 ट्रेनों में देरी हुई है. बता दें कि दिल्ली में कोहरे से थोड़ी राहत मिली. लेकिन उत्तर भारत में घना कोहरा छाया हुआ है. जिसकी वजह से ट्रेनों में देरी हुई है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.