दिल्ली में होगी हल्की बारिश
Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत में मौसम एक बार करवट लेने को तैयार है. फरवरी में ही गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. देश के कई हिस्सों में तापमान 35 डिग्री के आसपास जा पहुंचा है. वहीं मौसम विभाग ने बताया है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ 28 फरवरी से सक्रिय हो जायेगा, जिसका असर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों पर देखने को मिलेगा. IMD के मुताबिक, 28 फरवरी से 02 मार्च तक कई पहाड़ी इलाकों में बारिश या बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.
वहीं पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा. दिल्ली में एक बार फिर हल्की बूंदाबांदी के आसार दिखाई दे रहे हैं. जिससे मौसम में एक बार फिर बदलाव होने संभावना है.
राजधानी में हल्की बूंदाबांदी और तेज हवा की संभावना
राजधानी दिल्ली में बुधवार को तेज हवा के साथ हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं. इससे मौसम में हल्का बदलाव होगा. वहीं हवा की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रह सकती है. इस बीच सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री अधिक रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं.
राजधानी दिल्ली में इस समय लोगों को तेज धूप का सामना कर पड़ रहा है. दिन के समय में घूप निकलने से अधिकतम तापमान में तेजी से इजाफा हुआ है. हालांकि, अब रात के समय भी गर्मी बढ़ी है. लोग अभी से अपने घरों में पंखा चलाकर सोने लगे हैं. दिल्ली के सफदरजंग मौसम केन्द्र में दिन का अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से सात डिग्री अधिक है. जबकि, न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. यह इस सीजन की दूसरी सबसे गर्म सुबह रही है.
इन राज्यों और शहरों में हो सकती है बारिश
पश्चिमी विक्षोभ के असर से पंजाब से हिमाचल प्रदेश तक बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग की मानें तो 28 फरवरी से 02 मार्च तक बारिश देखने को मिल सकती है. जिसमें पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी 1 से 2 मार्च को बारिश हो सकती है.