देश

‘राममय हुआ देश..500 वर्षों बाद अब वो समय आया है जब पूरे भारत में उत्साह है, उमंग है..इस साल 3 बार मनेगी दिवाली: मंत्री अनुराग ठाकुर

Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा पर देश-दुनिया के रामभक्तों की निगाहें जमी हुई हैं. इसके लिए रामनगरी में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. अयोध्या को भव्य रूप दिया जा रहा है. मंदिर निर्माण कार्य भी पूरा होने वाला है. यहां सोने के दरवाजे लग रहे हैं. पहला स्वर्णिम दरवाजा लग भी चुका है और तीन दिनों में सोने के 13 और दरवाजे लगाए जाने हैं. इस निर्माण कार्य के साथ-साथ आए रोज सियासी गलियारों में भी डुमडुमियां बज रही हैं. सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूजे पर राजनीति करने के आरोप लगा रहे हैं.

भाजपा सरकार देशभर से 2 करोड़ लोगों को श्रीराम मंदिर के दर्शन कराने की योजना बना रही है. अभी भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान आया है. अनुराग ठाकुर ने पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए अयोध्या में चल रहे रामोत्सव पर संतोष जताया. अनुराग बोले, “भगवान श्री राम सबके हैं और सब राम के हैं. पूरे देश में राममय माहौल हो गया है… 500 वर्षों बाद आज वह समय आया है जब पूरे भारत में उत्साह, उमंग है.”

मोदी सरकार में मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहीं ये बातें

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “इस साल तो 3 बार दिवाली मनाई जाएगी, एक जब 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी, दूसरा जब मोदीजी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे और तीसरा जब वास्तव में दिवाली होगी.”

खाने-पीने और ठहरने से संबंधित सभी व्यवस्था होंगी

श्री राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह पर यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अयोध्या में समारोह में आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के लिए सारे इंतजाम किए जा रहे हैं. उनको रहने, पीने के पानी, दवाइयों से संबंधित सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आज हमने बैठक की है. पाठक बोले, “मुझे प्रसन्नता है कि अयोध्या धाम राम लला के दर्शन के लिए पूरी तरह तैयार है..यहां सुरक्षा को लेकर सभी व्यवस्थाएं की गई हैं…”

रामनगरी में राम अस्पताल भी हुआ तैयार: अपूर्व चंद्रा

अयोध्या में एक बड़ा अस्पताल भी तैयार किया गया है. यह अस्पताल यहां दर्शन करने के लिए आने वालों को लोकार्पित होगा. इसके बारे में बात करते हुए सूचना एवं प्रसारण और स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा ने कहा, “हमने यहां आज आरोग्य की तैयारियों को देखा है, राम अस्पताल का जायजा लिया है. यहां रोजाना 50 हजार से 1 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, ऐसे में हमारा ध्यान तैयारियों पर है.”

— भारत एक्सप्रेस

Vijay Ram

वेब जर्नलिज्म में रचे-रमे. इनका हिंदी न्यूज वेबसाइट के क्रिएटिव प्रजेंटेशन पर फोकस रहा है. 2014 में राजस्थान पत्रिका-जयपुर से बतौर प्रशिक्षु शुरूआत हुई. उसके बाद 7-8 शहरों से होते हुए वनइंडिया हिंदी, एबीपी न्यूज समेत कई पोर्टल पर कार्य किया. जुलाई 2023 से भारत एक्सप्रेस में सेवाएं दीं. पत्रकारिता में बचपन से दिलचस्पी रही, अत: सन् 2000 तक के अखबारों, साप्ताहिक-मासिक पत्रिकाओं को संग्रहित किया. दो दशक से सनातन धर्म के पुराणों, महाभारत-रामायण महाकाव्यों (हिंदी संकलन) में भी अध्ययनरत हैं. धर्म-अध्यात्म, वायरल-ट्रेंडिंग, देश-विदेश, सैन्य-रणनीति और राजनीति की खबरों में रुचि है.

Recent Posts

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

40 minutes ago

Delhi: LG ने की CM Atishi की तारीफ, Kerjiwal से इतने गुना बेहतर भी बता दिया

दिल्ली में Aam Aadmi Party की सरकार शासन और नौकरशाही पर नियंत्रण से जुड़े कई…

42 minutes ago

केस दर्ज होने के खिलाफ AMU में छात्रों का प्रदर्शन, छात्र संघ चुनाव कराने की मांग पर अड़े

AMU छात्र नेता सलमान गौरी ने कहा, जिन बच्चों का सस्पेंशन किया है उन्हें बहाल…

2 hours ago

‘व्यापार और भारत पर इसका कोई असर नहीं होगा’, अमेरिका में अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों पर बोले अधिवक्ता विजय अग्रवाल

Gautam Adani Indictment In US: दिल्‍ली में नामचीन क्रिमिनल लॉयर एडवोकेट विजय अग्रवाल ने उद्योगपति…

3 hours ago

BGT Perth Test: टीम इंडिया 9वीं बार विदेशी सीरीज में पहले ही दिन हुई ऑल-आउट

Border-Gavaskar Trophy: भारतीय टीम पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 150 रन बनाकर ऑल-आउट…

3 hours ago