देश

‘राममय हुआ देश..500 वर्षों बाद अब वो समय आया है जब पूरे भारत में उत्साह है, उमंग है..इस साल 3 बार मनेगी दिवाली: मंत्री अनुराग ठाकुर

Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा पर देश-दुनिया के रामभक्तों की निगाहें जमी हुई हैं. इसके लिए रामनगरी में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. अयोध्या को भव्य रूप दिया जा रहा है. मंदिर निर्माण कार्य भी पूरा होने वाला है. यहां सोने के दरवाजे लग रहे हैं. पहला स्वर्णिम दरवाजा लग भी चुका है और तीन दिनों में सोने के 13 और दरवाजे लगाए जाने हैं. इस निर्माण कार्य के साथ-साथ आए रोज सियासी गलियारों में भी डुमडुमियां बज रही हैं. सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूजे पर राजनीति करने के आरोप लगा रहे हैं.

भाजपा सरकार देशभर से 2 करोड़ लोगों को श्रीराम मंदिर के दर्शन कराने की योजना बना रही है. अभी भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान आया है. अनुराग ठाकुर ने पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए अयोध्या में चल रहे रामोत्सव पर संतोष जताया. अनुराग बोले, “भगवान श्री राम सबके हैं और सब राम के हैं. पूरे देश में राममय माहौल हो गया है… 500 वर्षों बाद आज वह समय आया है जब पूरे भारत में उत्साह, उमंग है.”

मोदी सरकार में मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहीं ये बातें

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “इस साल तो 3 बार दिवाली मनाई जाएगी, एक जब 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी, दूसरा जब मोदीजी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे और तीसरा जब वास्तव में दिवाली होगी.”

खाने-पीने और ठहरने से संबंधित सभी व्यवस्था होंगी

श्री राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह पर यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अयोध्या में समारोह में आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के लिए सारे इंतजाम किए जा रहे हैं. उनको रहने, पीने के पानी, दवाइयों से संबंधित सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आज हमने बैठक की है. पाठक बोले, “मुझे प्रसन्नता है कि अयोध्या धाम राम लला के दर्शन के लिए पूरी तरह तैयार है..यहां सुरक्षा को लेकर सभी व्यवस्थाएं की गई हैं…”

रामनगरी में राम अस्पताल भी हुआ तैयार: अपूर्व चंद्रा

अयोध्या में एक बड़ा अस्पताल भी तैयार किया गया है. यह अस्पताल यहां दर्शन करने के लिए आने वालों को लोकार्पित होगा. इसके बारे में बात करते हुए सूचना एवं प्रसारण और स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा ने कहा, “हमने यहां आज आरोग्य की तैयारियों को देखा है, राम अस्पताल का जायजा लिया है. यहां रोजाना 50 हजार से 1 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, ऐसे में हमारा ध्यान तैयारियों पर है.”

— भारत एक्सप्रेस

Vijay Ram

ऑनलाइन जर्नलिज्म में रचे-रमे हैं. हिंदी न्यूज वेबसाइट्स के क्रिएटिव प्रेजेंटेशन पर फोकस रहा है. 10 साल से लेखन कर रहे. सनातन धर्म के पुराण, महाभारत-रामायण महाकाव्यों (हिंदी संकलन) में दो दशक से अध्ययनरत. सन् 2000 तक के प्रमुख अखबारों को संग्रहित किया. धर्म-अध्यात्म, देश-विदेश, सैन्य-रणनीति, राजनीति और फिल्मी खबरों में रुचि.

Recent Posts

अमेरिकी चुनाव के दौरान सुर्खियों में ‘समोसा कॉकस’, कौन-कौन हैं इसके मेंबर?

Samosa Caucus Club: 'समोसा' एक लोकप्रिय भारतीय स्नैक है. यह शब्द 2018 के आसपास राजा…

13 mins ago

संजय राउत बोले- रश्मि शुक्ला को देवेंद्र फडणवीस ने गैरकानूनी तरीके से डीजीपी नियुक्त किया था

Maharashtra Assembly Elections 2024: संजय राउत ने कहा कि रश्मि शुक्ला को पुलिस डीजीपी बनाना…

29 mins ago

राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे, चुरुवा मंदिर में की भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना

Rahul Gandhi Raebareli visit: रायबरेली आते समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुरुवा मंदिर में…

50 mins ago

राहु करने जा रहा है नक्षत्र परिवर्तन, इन 5 राशि वालों को होगी परेशानी, फूंक-फूंककर रखें कदम

Rahu Nakshatra Parivartan: राहु 10 नवंबर को उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहा है.…

1 hour ago

शारदा सिन्हा के बेटे से पीएम ने फोन पर की बात, बोले- संयम रखें छठी मैया सब ठीक करेंगी

Sharda Sinha Health Update: मंगलवार सुबह शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा ने उनका हेल्थ…

2 hours ago