आखिर कोई इंसान बिना खाए-पिए कितने दिन तक रह सकता है जिंदा? यहां जानें
Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा पर देश-दुनिया के रामभक्तों की निगाहें जमी हुई हैं. इसके लिए रामनगरी में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. अयोध्या को भव्य रूप दिया जा रहा है. मंदिर निर्माण कार्य भी पूरा होने वाला है. यहां सोने के दरवाजे लग रहे हैं. पहला स्वर्णिम दरवाजा लग भी चुका है और तीन दिनों में सोने के 13 और दरवाजे लगाए जाने हैं. इस निर्माण कार्य के साथ-साथ आए रोज सियासी गलियारों में भी डुमडुमियां बज रही हैं. सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूजे पर राजनीति करने के आरोप लगा रहे हैं.
भाजपा सरकार देशभर से 2 करोड़ लोगों को श्रीराम मंदिर के दर्शन कराने की योजना बना रही है. अभी भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान आया है. अनुराग ठाकुर ने पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए अयोध्या में चल रहे रामोत्सव पर संतोष जताया. अनुराग बोले, “भगवान श्री राम सबके हैं और सब राम के हैं. पूरे देश में राममय माहौल हो गया है… 500 वर्षों बाद आज वह समय आया है जब पूरे भारत में उत्साह, उमंग है.”
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “इस साल तो 3 बार दिवाली मनाई जाएगी, एक जब 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी, दूसरा जब मोदीजी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे और तीसरा जब वास्तव में दिवाली होगी.”
श्री राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह पर यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अयोध्या में समारोह में आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के लिए सारे इंतजाम किए जा रहे हैं. उनको रहने, पीने के पानी, दवाइयों से संबंधित सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आज हमने बैठक की है. पाठक बोले, “मुझे प्रसन्नता है कि अयोध्या धाम राम लला के दर्शन के लिए पूरी तरह तैयार है..यहां सुरक्षा को लेकर सभी व्यवस्थाएं की गई हैं…”
अयोध्या में एक बड़ा अस्पताल भी तैयार किया गया है. यह अस्पताल यहां दर्शन करने के लिए आने वालों को लोकार्पित होगा. इसके बारे में बात करते हुए सूचना एवं प्रसारण और स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा ने कहा, “हमने यहां आज आरोग्य की तैयारियों को देखा है, राम अस्पताल का जायजा लिया है. यहां रोजाना 50 हजार से 1 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, ऐसे में हमारा ध्यान तैयारियों पर है.”
— भारत एक्सप्रेस
प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…
महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुणे में एक…
प्रदर्शनकारियों ने अल्लू अर्जुन के घर के बाहर तोड़फोड़ की और अभिनेता के घर पर…
हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में ठंड काफी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने बिलासपुर,…
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…