माफिया अतीक अहमद (फाइल फोटो)
Atiq Ahmed: उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस को बड़े सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस को माफिया अतीक अहमद के पुश्तैनी घर से एक रजिस्टर मिला है. जिसमें काफी सारे नाम कोड्स में लिखे हुए हैं. पुलिस ने ज्यातार कोड्स की पहेली को सुलझा लिया है. कोड्स का खुलासा होने के बाद कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. बता दें उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने माफिया डॉन अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी (Ayesha Noori) को भी आरोपी बनाया गया है. आरोप है कि आयशा ने उमेश पाल हत्याकांड में शूटरों के फरार होने में मदद की थी.
अब पुलिस को माफिया अतीक अहमद के घर से जो रजिस्टर (Register) मिला है. उसमें ‘मेडम’ कोड नेम के साथ काफी सारे कोड नेम मिले हैं. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि माफिया अतीक की बहन आयशा का नाम कोडवर्ड में ‘मेडम’ रखा गया था.
पुलिस ने कई कोड्स नेम को सुलझाया
अतीक के घर से बरामद हुए रजिस्टर से पुलिस को डॉक्टर, बड़े मियां, छोटे मिया और मैडम समेत कई नाम मिले हैं. पुलिस ने कई कोड्स को झुलसा लिया है. वहीं बचे हुए कोड्स को भी सुलझाया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक अतीक और शूटरों के बीच इन्हीं कोडवर्ड के जरिए बातचीत होती थी. बता दें कि उमेश पाल की हत्या करने के लिए अतीक अहमद ने पहले ही साजिश रच ली थी. उसके पता था कि वारदात को अंजाम तक पहुंचाने के लिए फोन पर बातचीत करनी होगी. जिसके जरिए हम एक दूसरे का नाम नहीं लेंगे और कोडवर्ड में बात करेंगे.
यह भी पढ़ें- Etawah: शिवपाल यादव और बीजेपी विधायक के बीच हुई नोकझोंक, सपा ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप, वीडियो वायरल
किसको दिया कौन-सा कोड नेम ?
जानकारी के मुताबिक बरेली जेल में बंद अतीक के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ (Ashraf) को ‘छोटे मियां’ कोडवर्ड दिया गया था. वहीं शूटर गुलाम (Shooter Gulam) को ‘उल्लू’ तो गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) को ‘मुर्गी’ कोड वर्ड दिया गया था. शूटर अरमान बिहार का रहने वाला है, इसलिए उसे ‘बिहारी’ कोड वर्ड दिया गया था. शूटर विजय चौधरी को नाम ‘उस्मान’ रखा गया था. वहीं, अतीक के बेटे असद को ‘राधे’ और पत्नी शाइस्ता परवीन को ‘गॉड मदर’ कोड वर्ड दिया गया था. वहीं इसके अलावा अतीक की बहन आयशा नूरी के पति अखलाक अहमद को ‘डॉक्टर’ कोडनेम दिया गया था.
इन कोड नेम का नहीं हुआ खुलासा
पुलिस के माफिया अतीक के घर से मिल रजिस्टर में जो कॉड्स नेम मिले हैं. उसमें से काफी नामों को सुलझा लिया गया है. हालांकि कुछ नाम अभी भी ऐसे हैं जिनको पुलिस को सुलझाना बाकी है. पंडित, तोता, बल्ली, माया, शेरू, रसिया ये कुछ कोडनेम ऐसे हैं. जिनको पुलिस अभी तक सुलझा नहीं पायी है.
– भारत एक्सपेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.