Bharat Express

Parliament Session: सोनिया गांधी ने सिंधिया को दी अपने बगल में बैठने की जगह, संसद भवन से सामने आईं ऐसी तस्वीरें

Parliament Session: आज लोकसभा और राज्यसभा की आखिरी बैठक के साथ-साथ पुराने संसद भवन से औपचारिक निकास के उपलक्ष्य में एक समारोह आयोजित किया गया. पुराने सेंट्रल हॉल में सभी सांसद मौजूद थे. जहां कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया साथ बैठे दिखे.

Sonia Gandhi Jyotiraditya Scindia

पालिर्यामेंट के सेंट्रल हॉल में सोनिया गांधी के पास बैठे सिंधिया. (फोटो: संसद टीवी)

Sonia Gandhi Jyotiraditya Scindia: भारतीय संसद की 96 साल पुरानी इमारत में कार्यवाही का आज आखिरी दिन था. आजादी और संविधान को अपनाने की गवाह इस इमारत को विदाई देने सत्तापक्ष-विपक्ष के तमाम सांसद पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबके साथ तस्वीरें खिंचवाई. इसके बाद तमाम सांसद सेंट्रल हॉल पहुंचे. सेंट्रल हॉल से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

पालिर्यामेंट के सेंट्रल हॉल में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी एक साथ बैठे नजर आए. ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा के सांसद हैं..वहीं सोनिया कांग्रेसी हैं…दोनों का साथ बैठना लोगों को हैरान करने वाला लगा.

सोनिया गांधी के पास बैठे ज्योतिरादित्य सिंधिया

दरअसल, आज लोकसभा और राज्यसभा की आखिरी बैठक के साथ-साथ पुराने संसद भवन से औपचारिक निकास के उपलक्ष्य में एक समारोह आयोजित किया गया था. इस दौरान संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित एक समारोह की शुरुआत से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आगे की तरफ आए और आगे की पंक्ति में बैठीं कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी का अभिनंदन किया. उन्हें कुछ देर वहीं सोनिया गांधी समेत उनके बगल में बैठे कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिार्जुन खड़गे से बात करते देखा गया.

अपनी जगह से थोड़ी-सी हट गई थीं सोनिया

थोड़ी देर बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया दूसरी पंक्ति की अगली सीट पर जाकर बैठ गए. हालांकि, कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही सोनिया गांधी के साथ बैठे चौधरी और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे मंच पर चले गए. इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया तुरंत अपनी सीट से उठे और सोनिया गांधी की सीट के पास आए, जिसके बाद सोनिया थोड़ी-सी अपनी जगह से हट गईं और उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के बैठने के लिए जगह बना दी. इसके बाद पूरे कार्यक्रम के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया, सोनिया गांधी के बगल में ही बैठे रहे.

नए संसद भवन में पीएम मोदी

यह भी पढ़िए: MP Election: चुनाव से पहले बीजेपी को करारा झटका, पूर्व MLA ममता मीणा ने छोड़ी पार्टी, सिंधिया के समर्थक भी दे चुके हैं इस्तीफा

संसद में ही सोनिया ने PM मोदी को किया नमस्ते

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले देश की राजधानी दिल्ली में यह दिलचस्प तस्वीर दिखने के बाद सियासी गलियारों में खूब चर्चा हो रही है. इसके अलावा संसद से एक और तस्वीर भी आई, जिसमें सोनिया गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नमस्कार करती नजर आ रही हैं.

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest