Bharat Express

“राजभर के लिए करेंगे CM से सिफारिश…”, सपा नेता शिवपाल यादव ने मंत्री पद को लेकर ली चुटकी, कांग्रेस को दिखाया आईना

शिवपाल यादव बलिया के दौरे पर पहुंचे और विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर कहा कि, ‘जो भी रिजल्ट आया है वो जनता का जनादेश है. इसे सबको स्वीकार करना चाहिए.

UP Politics

शिवपाल सिंह यादव (फोटो फाइल)

UP Politics: लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारी में जुटी सपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने में लगी है और इसको लेकर सपा के वरिष्ठ नेता लगातार प्रदेश के जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी बीच समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव सोमवार को पूर्वांचल के बलिया के दौरे पर पहुंचे. इस मौके पर पत्रकारों से मुखातिब शिवपाल ने सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर को लेकर चुटकी ली और उनके अभी तक मंत्री न बन पाने को लेकर तंज कसा. ओम प्रकाश राजभर के मंत्री बनने के दावों पर जैसे ही मीडिया ने शिवपाल से सवाल किया तो, उन्होंने कहा कि, इसको लेकर वह सीएम योगी से सिफारिश करेंगे.

बलिया दौरे पर पहुंचने के बाद शिवपाल यादव का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की. तो वहीं पत्रकारों से बात करते हुए ओपी राजभर के मंत्री बनने की बात पर जमकर निशाना साधा. ओम प्रकाश राजभर के मंत्री बनने से जुड़ा सवाल पूछे जाने पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि, ‘एक बार फिर हम महाराज जी से उनके लिए सिफारिश कर देंगे कि जल्दी इन्हें दे दो.’ तो वहीं विधानसभा चुनाव में सपा को मिली हार को लेकर कहा कि, ‘जो भी रिजल्ट आया है वो जनता का जनादेश है. इसे सबको स्वीकार करना पड़ेगा, सबको स्वीकार करना चाहिए. हम लोग भी इसे स्वीकार कर रहे हैं.’

मालूम हो कि जुलाई महीने में जब सपा गठबंधन छोड़कर सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर एनडीए गठबंधन में शामिल हुए हैं, तभी से वह लगातार मंत्री बनने का दावा कर रहे हैं और इस बात को लेकर कई बार वह मंच से भी कह चुके हैं. तो वहीं माना जा रहा था कि योगी के मंत्रीमंडल का विस्तार होने पर उनको मंत्री बनाया जाएगा. बीते दिनों मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी इसके संकेत दिए थे. हालांकि यूपी में मंत्री मंडल विस्तार कब होगा, ये अभी तय नहीं हो पाया है. तो दूसरी ओर ओपी राजभर का मंत्री बनने का इंतजार लम्बा होता जा रहा है, जिस पर आए दिन बयानबाजी जारी है.

ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: ‘दंड, छत्र और पादुका लेकर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में न आएं संत’, ट्रस्ट ने की अपील; तैयार हुई अतिथियों की अंतिम सूची

INDIA गठबंधन को लेकर कही ये बात

इंडिया गठबंधन को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि, ‘इंडिया गठबंधन 2024 के लिए ही बना है. हम 2024 के लिए सभी दलों से बातचीत करेंगे और 2024 की तैयारी करेंगे.’ इसी के साथ ही शिवपाल ने कांग्रेस को आईना दिखाते हुए कहा कि, “पहले तो कांग्रेस को इससे सबक लेना चाहिए. सभी को सबक लेना चाहिए और इंडिया गठबंधन को मजबूत करके ही चुनाव लड़ना चाहिए.” शिवपाल ने आगे कहा कि, हार की सभी लोग समीक्षा कर लेंगे. हम लोग भी समीक्षा करेंगे.”

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read