IGP सुखचैन सिंह गिल (फोटो ट्विटर)
Amritpal Singh Arrested: ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस के आईजी सुख चैन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई अहम जानकारियां दी हैं. उन्होंने बताया कि अमृतपाल को आज सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर रोडेवाला गांव से गिरफ्तार किया गया है. अमृतपाल सिंह के खिलाफ NSA के वारंट जारी हुए थे जिसके बाद उसकी गिरफ़्तारी NSA के अधीन ही हुई है. अमृतपाल को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस से लेकर खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर थी.
पंजाब पुलिस की आईजी सुख चैन (IG Sukh Chain Gill) ने कहा कि इस पूरे ऑपरेशन के दौरान हम पंजाब के लोगों ने शांति, क़ानून व्यवस्था बनाई रखी जिसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं. हमने ऑपरेशन चलाकर सुबह 6:45 पर गिरफ़्तार किया था.
हमारे पास खास जानकारी थी- सुख चैन
आईजी सुख चैन गिल ने खुलासा करते हुए बताया कि “हमारे पास खास जानकारी थी जिसमें हमको पता था कि वह रोडे गांव के गुरुद्वारे में मौजूद है. हमने गुरुद्वारा साहिब की मर्यादा को रखते हुए उसको गिरफ़्तार किया. उसको गिरफ़्तार करने के बाद उसे असम की डिब्रूगढ़ रवाना कर दिया गया है”. उन्होंने बताया कि पंजाब में क़ानून-व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द्र बना हुआ है और किसी भी तरह की अप्रिय घटना की कोई अशंका नहीं है.
यह भी पढ़ें- Amritpal Arrest: अमृतपाल को लेकर असम रवाना हुई पंजाब पुलिस, प्लेन से ले जाया जा रहा असम
वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल सिंह को असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजा जा रहा है. पंजाब पुलिस बठिंडा के एयरफोर्स स्टेशन लेकर गई है. जहां उसे एक विशेष विमान के जरिए असम भेजा रहा है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NSA) लगा हुआ है और उसे डिब्रूगढ़ ले जाया जाएगा.’’ वहीं, पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक के खिलाफ पहले ही सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया हुआ है.”
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.