Bharat Express

Rajasthan: “मैं चैलेंज देना चाहता हूं, मां का दूध पिया है तो पायलट पर कार्रवाई करके बताओ”, सचिन के समर्थक विधायक ने कांग्रेस आलाकमान को दी चुनौती

Congress: राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने सचिन का समर्थन करते हुए कहा कि “पायलट साहब आप चिंता मत करना, मैं आपको बताना चाहता हूं कि राजस्थान के सभी धर्म-जाति और बिरादरी का नौजवान आपके पीछे खड़ा है”.

rajendra singh gudha

सचिन पायलट समर्थक विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा (फोटो ट्विटर)

Sachin Pilot: राजस्थान में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस का आपसी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सचिन पायलट और सीएम गहलोत के बीच खाई गहरी होती जा रही है. बीते दिन सोमवार को भी पूर्व डिप्टी सीएम ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता से किए वादे आज तक पूरे नहीं किए गए हैं. खैर अभी तक तो सचिन पायलट के ही बागवती सुर सुनाई दे रहे हैं कि अब वहीं उनके समर्थक विधायक भी मैदान में उतर आएं हैं. उन्होंने सीधे कांग्रेस आलाकमान को ही चुनौती दे डाली है.

सचिन पायलट (Sachin Pilot) के खेमे के विधायक और इस समय प्रदेश के सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा (Rajendra Singh Gudha) ने पूरी कांग्रेस को चुनौती दी है कि “मैं चैलेंज देना चाहता हूं, मां का दूध पिया है तो सचिन पायलट के खिलाफ अनुशासन की कार्रवाई करके बताइए. छठी का दूध याद आ जाएगा.”

‘पायलट साहब पर कार्रवाई करके दिखाओ’

राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने सचिन का समर्थन करते हुए कहा कि “पायलट साहब आप चिंता मत करना, मैं आपको बताना चाहता हूं कि राजस्थान के सभी धर्म-जाति और बिरादरी का नौजवान आपके पीछे खड़ा है. मैं चुनौती देना चाहता हूं कि अगर मां का दूध पिया है तो पायलट साहब पर अनुशासन की कार्रवाई कर के बताओ”. उन्होंने आगे कहा कि मुझे कहा जाता है कि “मुख्यमंत्री जेल भेज देंगे, जेल लाइसेंस रिन्यू करा लो. हम भी कहते हैं कि जिस दिन जरूरत पड़ी हम नहीं पूरे राजस्थान की 36 कौम जेल क्या जान भी देने को तैयार हैं. प्रदेश के करोड़ों लोग गद्दार, नाकारा, निकम्मा नहीं सुन सकते हैं. हमारे धैर्य की परीक्षा नहीं ली जाए.”

यह भी पढ़ें- UP: बीच चौराहे पर छात्रा को मारी गोली, SHO की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश, एनकाउंटर के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए- क्या है पूरा मामला

सचिन पायलट की मौजूदगी में दिया बयान

वहीं सचिन पायलट गुट के दूसरे विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि बिना पायलट के कांग्रेस की सरकार आना मुश्किल है. शहीद की वीरांगना नौकरी के लिए तड़प रही है और मंत्रियों को पावर तक नहीं है. कम से कम जो देश के लिए शहीद हो गए हैं। उनकी इज्जत होनी चाहिए और उनका कर काम होना चाहिए. बता दें कि सचिन पायलट समेत उनके समर्थक विधायक झुंझुनूं के खेतड़ी में टीबा गांव में शहीद की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे.

– भारत एक्सप्रेस

राजस्थान कांग्रेस सचिन पायलट के समर्थक विधायक ने कांग्रेस आलाकमान को दी चुनौती- कहा- मैं चैलेंज देना चाहता हूं, मां का दूध पिया है तो पायलट पर कार्रवाई करके बताओ

Bharat Express Live

Also Read