Bharat Express

Maharashtra: डी. सावरकर की जयंती पर मनाया जाएगा ‘स्वतंत्रवीर गौरव दिवस’, CM शिंदे बोले- भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान को बताना जरूरी

CM Eknath Shinde: सीएम ऑफिस (CM Office) से एक ट्वीट कर कहा गया कि “स्वतंत्र वीर सावरकर के जन्मदिन (28 मई ) को ‘स्वतंत्रवीर गौरव दिन’ के तौर पर मनाया जाने वाला है.”

Shinde (1)

सीएम शिंदे ने किया सावरकर के जन्मदिन के मौके पर स्वतंत्र वीर गौरव दिवस मनाने का ऐलान (फोटो शिंदे ट्विटर)

Veer Savarkar: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने मंगलवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश में 28 मई को राज्य के हिंदुत्व आइकन विनायक डी. सावरकर की जयंती को ‘स्वतंत्रवीर गौरव दिवस’ के रूप में मनाएगा. वीडी सावरकर के जन्मदिन पर स्वतंत्रवीर गौरव दिवस (swatantraveer gaurav diwas) मनाने का प्रस्ताव कैबिनेट मंत्री उदय सामंत ने रखा था, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया. प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्ताव स्वीकर करने के बाद सीएम ऑफिस (CM Office) से एक ट्वीट कर कहा गया कि “स्वतंत्र वीर सावरकर के जन्मदिन (28 मई ) को ‘स्वतंत्रवीर गौरव दिन’ के तौर पर मनाया जाने वाला है. देश की स्वतंत्रता के लिए सावरकर का योगदान बेहद अहम है. उनके विचारों के प्रचार और प्रसार के लिए विभिन्न कार्यक्रम का भी आयोजित किया जाएगा.”

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि “इस महत्वपूर्ण अवसर को मनाने के लिए भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में सावरकर के योगदान को उजागर करने, उनकी विचारधारा का प्रचार करने और पूरे राज्य में सामाजिक सुधारों और अस्पृश्यता के उन्मूलन के लिए उनके अभियानों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कई कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा.”

सवारकर की साहस और प्रगतिशील सोच को श्रद्धांजलि दी जाएगी

शिंदे सरकार में मंत्री उदय सामंत ने ‘स्वतंत्रवीर गौरव दिवस’ का प्रस्ताव देते हुए कहा कि सावरकर ने महाराष्ट्र की राजनीति में एक प्रमुख भूमिका निभाई और युवा पीढ़ी के लिए उनकी देशभक्ति, साहस और प्रगतिशील सोच को श्रद्धांजलि दी जाएगी. विपक्षी शिवसेना (यूबीटी) ने मांग की है कि राज्य में सत्तारूढ़ शिंदे शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी सरकार को केंद्र में बीजेपी से स्वतंत्रवीर सावरकर को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए कहना चाहिए.

1883 में नासिक में हुआ था जन्म

विनायक डी. सावरकर का जन्म 28 मई, 1883 को भगुर, नासिक में हुआ था और उनका निधन 26 फरवरी, 1966 को मुंबई में हुआ था. अगले महीने उनकी 140वीं जयंती होगी.

यह भी पढ़ें-  Salman Khan: “30 तारीख को मारूंगा”, इस बार ‘रॉकी भाई’ ने दी सलमान खान को जान से मारने की धमकी, पुलिस कंट्रोल रूम में किया कॉल

राहुल गांधी ने सावरकर की भूमिका की आलोचना

राहुल गांधी जैसे वरिष्ठ कांग्रस नेताओं ने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान सावरकर की भूमिका को लेकर आलोचनात्मक रुख अपनाया है, जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने तटस्थ स्थिति बनाए रखी है.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read