Bharat Express

Telangana Election 2023: तेलंगाना के DGP को चुनाव आयोग ने किया सस्‍पेंड, नतीजों के बीच इसलिए हुई कार्रवाई

Telangana : तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (DGP) अंजनी कुमार ने आज चुनाव परिणाम आने के वक्त कांग्रेसी उम्मीदवार अनुमुला रेवंत रेड्डी से मुलाकात की. उनको गुलदस्ता भेंट किया. इसलिए, वह निलंबित कर दिए गए.

Telangana DGP Anjani Kumar

तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (DGP) अंजनी कुमार

Telangana DGP Anjani Kumar News: तेलंगाना समेत 4 राज्‍यों के विधानसभा चुनाव परिणाम आज जारी हुए. तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी को जीत मिली. जिस वक्‍त चुनाव परिणाम आ रहे थे, उसी दौरान भारत निर्वाचन आयोग ने तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (DGP) अंजनी कुमार को निलंबित कर दिया. अंजनी कुमार पर ये एक्‍शन आदर्श आचार संहिता और प्रासंगिक आचरण नियमों के उल्लंघन के लिए लिया गया.

दरअसल, तेलंगाना के डीजीपी अंजनी कुमार और अन्य पुलिस अधिकारियों ने हैदराबाद में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी से उनके आवास पर मुलाकात की थी. डीजीपी अंजनी कुमार की तेलंगाना के राज्य पुलिस नोडल अधिकारी संजय जैन और महेश भागवत, नोडल (व्यय) के साथ हैदराबाद में तेलंगाना विधान सभा का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार अनुमुला रेवंत रेड्डी से मुलाकात की तस्‍वीरें सामने पर निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लिया. वे कांग्रेस उम्मीदवार के आवास पर गुलदस्ता भेंट करने पहुंच गए थे. ऐसा करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.

न्‍यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले बताया कि 3 दिसंबर, रविवार की शाम को तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक अंजनी कुमार को निलंबित कर दिया गया है. यह कदम तेलंगाना के डीजीपी अंजनी कुमार के लिए वाकई बड़ा झटका है. उन्‍हें उम्‍मीद नहीं होगी कि कार्रवाई हो सकती है.

चुनाव परिणाम की बात करें तो शाम 6 बजे तक तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी राज्य की कुल 119 सीटों में से 65 पर आगे चल रही थी, वहीं सत्तारूढ़ बीआरएस 38 सीटों पर आगे चल रही थी. रुझानों में कांग्रेस शुरू से ही आगे रही. आखिरकार, कांग्रेस ने बीआरएस को सत्‍ता से बाहर कर दिया.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read